मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- ‘Bharat Jodo Yatra’ से डर गयी है BJP-RSS

उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत भारत जोड़ो यात्रा से डरे हुए हैं, इसलिए वो अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं।

0
193
मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 'Bharat Jodo Yatra से डर गयी है BJP-RSS'
मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 'Bharat Jodo Yatra से डर गयी है BJP-RSS'

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने नेतृत्व में की जा रही भारत जोड़ो यात्रा को आज 17 दिन पूरे हो चुके हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी में एक नया जोश भरने और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए इस यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। यह यात्रा 150 दिन चलने वाली है। इस यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी से की गई है जो कि कश्मीर में जाकर खत्म की जाएगी। यह यात्रा कुल 12 राज्यों से होते हुए करीब 3,570 किमी की दूरी तय करेगी।

मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 'Bharat Jodo Yatra से डर गयी है BJP-RSS'
Bharat Jodo Yatra

इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने 340 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत भारत जोड़ो यात्रा से डरे हुए हैं, इसलिए वो अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात पर जयराम रमेश ने कहा कि भागवत बहुत बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा से बीजेपी भी बहुत बुरी तरह से डर गई है।

Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग- जयराम रमेश

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि 80 साल पहले महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा शुरू की थी और अब 80 साल बाद कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 'Bharat Jodo Yatra से डर गयी है BJP-RSS'
Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि निष्पक्ष प्रणाली का पालन करेंगे। ऐसी प्रणाली केवल कांग्रेस पार्टी में है। अध्यक्ष पद के एक, दो या तीन प्रत्याशी होने पर 17 को चुनाव होगा। हम बेहद निष्पक्ष चुनाव करते हैं। आज नामांकन दाखिल किया जाएगा और 6 दिनों तक चलेगा। किसी का भी नामांकन रद्द नहीं किया जाएगा, क्योंकि मैच फिक्सिंग नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, तभी अशोक गहलोत का नाम सामने आया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे राहुल गांधी के गुजरात आने का सवाल जब पूछा गया तो कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि जब PCC योजना बनाएगी, तो राहुल गांधी गुजरात जरूर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी गुजरात चुनाव में 90 दिन बाकी हैं। जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मन की बात नहीं होगी।

मोहन भागवत के मुस्लिम नेताओं से मिलने पर जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 'Bharat Jodo Yatra से डर गयी है BJP-RSS'
Bharat Jodo Yatra

बता दें कि जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हाल ही में कहा था कि इस पदयात्रा में सभी समान विचारधारा वाले दल शामिल हो सकते हैं और हमारा समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और फॉरवर्ड ब्लॉक ने केरल में हमारा समर्थन किया है, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तमिलनाडु में हमारा समर्थन किया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here