5 States Exit Poll Results 2023 : मध्य प्रदेश-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे, यहां देखें एजेंसियों के एग्जिट पोल

0
71

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। उससे पहले आज यानी गुरुवार के दिन अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं। एग्जिट पोल के आधार पर अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है।

किस राज्य में किसकी सरकार?

मध्य प्रदेश

रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है। बता दें, मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं, टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बता दें, मध्य प्रदेश में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बता दें जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

न्यूज 24 और टुडे चाणक्य के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतती हुई नजर आ रही है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 139-163 सीटें, कांग्रेस को 62-86 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़

इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य को 3 से 5 सीटें सीटें मिल सकती हैं।

वहीं, इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के आधार पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के करीब नजर आ रही है। भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। अन्य और निर्दलीय के हिस्से में 1 से 5 सीटें आती दिख रही हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 है और बहुमत का आंकड़ा 46 सीट है।

ABP News C-voter के एग्जिट पोल अनुमान के आधार पर भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। अन्य और निर्दलीय के हिस्से में 0 सीट है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में जन की बात के एक्जिट पोल में भी कांग्रेस सबसे आगे नजर आ रही है। बता दें, जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34 -45 सीटें, कांग्रेस को 42 से 53 सीटें और अन्य और निर्दलीय के हिस्से में 0 सीट है।

राजस्थान

जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 100-122 और कांग्रेस को 62-85 सीटें और बीएसपी को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। भाजपा को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 86 से 106 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। और बीएसपी को 1से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

Times Now ETG के एक्जिट पोल के मुताबिक भी राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, राजस्थान में Times Now ETG के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 108 -128 और कांग्रेस को 56 -72 सीटें और बीएसपी को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

India TV CNX के एक्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, राजस्थान के इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-104 सीटें और बीएसपी को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

तेलंगाना

India TV CNX के एक्जिट पोल के मुताबिक भी तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, तेलंगाना के इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीआरएस को 31 -47, कांग्रेस को 63 -79 सीटें और बीजेपी को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक- तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीआरएस को 40-55, कांग्रेस को 48-64 सीटें और बीजेपी को 7-13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, AIMIM को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- बीआरएस को 46-56, कांग्रेस को 58-68 सीटें और बीजेपी को 4-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

मिजोरम

ABP News C-voter के एग्जिट पोल के आधार पर मिजोरम में एमएनएफ बहुमत के करीब नजर आ रही है। इस एक्जिट पोल के मुताबिक- एमएनएफ को 15-21 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, जेडपीएम को 12-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 2 से 8 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, अन्य और निर्दलीय के हिस्से में 0 सीट है।

India TV CNX के एक्जिट पोल के मुताबिक भी मिजोरम में एमएनएफ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, मिजोरम के इस एक्जिट पोल के मुताबिक- एमएनएफ को 14-18, वहीं, जेडपीएम को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 8-10 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक- मिजोरम में जेडपीएम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- एमएनएफ को 10-14, वहीं, जेडपीएम को 15-25 सीटें, कांग्रेस को 5-9 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बनती नजर आ रही है। बता दें, इस एक्जिट पोल के मुताबिक- एमएनएफ को 17-22, वहीं, जेडपीएम को 7-12 सीटें, कांग्रेस को 7-10 सीटें और बीजेपी को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है।

क्या इशारा कर रहे हैं एक्जिट पोल के आंकड़े?

अगर एजेंसियों के एक्जिट पोल के आंकड़ों का आकलन करके, औसत निकाला जाए तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। जहां एक ओर कांग्रेस 91 सीटें जीत सकती हैं, वहीं बीजेपी 104 सीटें जीत सकती है। हालांकि, बीजेपी की सत्ता में बने रहे की उम्मीद कांग्रेस से थोड़ी अधिक नजर आ रही है।

एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं। जहां छतीसगढ़ में एक ओर कांग्रेस को 49 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को 56 सीटें मिलने का अनुमान हैं और बीआरएस 48 सीटें जीत सकती है।

राजस्थान में इस बार बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एजेंसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी औसतन 100+ सीटें जीत सकती है।

एजेंसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ सत्ता में आ सकती है, एमएनएफ मौजूदा विधान सभा चुनावों में औसतन 16+ सीटें जीत सकती है। हांलाकि, जेडपीएम भी 13+ सीटों के साथ उसे कड़ी टक्कर दे सकती है। राज्य में गठबंधन वाली सरकार आने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में कुल सीटों की संख्या क्रमशः 230, 199, 90, 119 और 40 है। वहीं, बहुमत का आंकड़ा इन राज्यों में क्रमशः 116, 100, 46, 60 और 21 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here