Corona के नए मामले आ रहे सामने, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

0
316

देश में अभी भी बड़ी तादाद में जानलेवा Corona Virus के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई। केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में 23 हजार 260 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 131 लोगों की मौत हो गई। इस बीच टीकाकरण के मोर्चे पर अच्छी खबर ये है कि शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिवस पर ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हालांकि आने वाले तीन महीनों को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि त्यौहारी सीजन में लापरवाही हुई तो डेल्टा वैरिएंट कहर हो सकता है। कोरोना योद्धाओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने भी कहा कि संक्रमण कम हुआ है लेकिन इसे अभी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here