Akhilesh Yadav के ‘आखिरी समय में वहीं काशी में रहा जाता है’ वाले बयान पर Giriraj Singh का तंज, बोले- ‘जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई हों, उन्हें महत्व नहीं मालूम’

0
353
Akhilesh Yadav_PM Modi_Giriraj Singh
Akhilesh Yadav PM Modi Giriraj Singh

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर तंज कसते हुए कहा था, ‘आखिरी समय में वहीं काशी में रहा जाता है’।

भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कड़ी आलोचना की है। इस मामले में अखिलेश यादव की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘काशी में उसी को शरण मिलती है जो महादेव और गंगा मां को अपना मानता है। उन लोगों (अखिलेश यादव) को क्या पता जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई हों, उन्हें सनातन, धर्म, भक्ति का महत्व ही नहीं मालूम है’।

दरअसल यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि अंतिम समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महीने की बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए। अखिलेश यादव ने यह बात सैफई में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारवार्ता में कही।

अखिलेश यादव के बयान पर अमित मालवीय ने भी निंदा की है

अखिलेश यादव के इस बयान को बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने आपत्ति बताते हुए कहा ‘समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव हारने वाली है इसलिए अखिलेश यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं’।

गौरतलब है कि इस बयान से पहले अखिलेश यादव ने काशी विश्वानाथ मंदिर के कॉरिडोर के उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट सपा के शासनकाल में पास हुआ था जिसका डॉक्यूमेंट्री एविडेंस भी उनके पास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आप सब जानते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था? आज आलम ये है कि खाद की महंगी कीमतों के चलते किसानों को खाद नहीं मिल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी?’

अखिलेश यादव ने इटावा में हुई पत्रकारवार्ता में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो अपने सारे वादों में फेल हो गये हैं। इसलिए वो मंदिर का सहारा ले रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोग सवाल ना पूछें इसलिए वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लेकर आए हैं। अगर किसी सरकार की कैबिनेट में काशी विश्ननाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को पास किया गया था तो वो समाजवादी पार्टी की सरकार थी।’

इसे भी पढ़ें: Kashi vishwanath corridor: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-सपा सरकार में करोड़ों का हुआ आवंटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here