दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार के कारण ICC ने पड़ोसी देश जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर को रद्द कर दिया है। ICC ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। हरारे में खेले जा रहे क्वालिफायर में बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को ICC रैकिंग में टॉप टीम होने के कारण वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई घोषित कर दिया गया है।
केंद्रीय खेल मंत्री ने BCCI को दिया सलाह, भारतीय टीम का दौरा किया हो सकता है रद्द
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के दौरा को लेकर सलाह दी है। खासकर दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में हर बोर्ड चाहे वह BCCI हो या कोई और उन्हें भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर BCCI से आवेदन मिलने के बाद ही सरकार फैसला करेगी। पढ़ें विस्तार से…..
India की खराब शुरुआत, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 14 रन बनाए
Indian team
India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन ही बनाने दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 95 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत की शरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए। पुजारा 9 और मंयक 4 रन बनाकर खेल रहे है। जेमिसन ने 1 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के पास अब 63 रनों की लीड़ हो गई है। पढ़ें विस्तार से…..
KS Bharat प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हुए भी क्यों कर रहे हैं विकेटकीपिंग?
ashwin
India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन KS Bharat भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे रहें है। के एस भरत ने भारत के लिए शानदार कीपिंग की है। के एस भरत को विकेटकीपिंग करते देखकर सब हैरान है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों के एस भरत कीपिंग कर रहे हैं, जबकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे। पढ़ें विस्तार से…..
कानपुर टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग के कारण Nitin Menon की हुई अलोचना
ashwin and nitin menon
India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मैदान पर बहुत कुछ देखने को मिला। यह टेस्ट मैच एक और वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मैच में निर्णायक की भुमिका निभा रहे Nitin Menon अपने गलत फैसलों के वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पढ़ें विस्तार से…..
Ashwin ने विल यंग का विकेट लेते ही हासिल की बड़ी उपलब्धि
ashwin
India और New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड का पक्ष मजबूत होते जा रहा है। इसी बीच Ravichandran Ashwin ने एक उपलब्धि अपने नाम किया। अश्विन ने विल यंग को आउट करके यह उपलब्धि अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की टीम का विकेट लेने के लिए भारतीय टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। इस विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम (414) की बराबरी पर आ गए हैं। पढ़ें विस्तार से…..
Happy Birthday Suresh Raina: तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले बने थे पहले खिलाड़ी
suresh raina
Team India के पूर्व बल्लेबाज Suresh Raina का जन्म 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद में हुआ था। सुरेश रैना आज शनिवार को 35 साल के हो गए। भारत के लिए खेलते हुए रैना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। रैना ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। रैना ने भारत के लिए अब तक 226 वनडे, 78 टी20 और 18 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट (International Cricket) में 6 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वनडे में 5615, टी20 में 1605 और टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। रैना ने 2010 में टी20 विश्व कप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। पढ़ें विस्तार से…..
APN News Live Updates: मिजोरम में भूकंप, 4.2 मापी गयी तीव्रता, पढ़ें 4 बजे तक की सभी बड़ी खबरें…