बुर्के पर पांबदी को लेकर आस्ट्रेलिया की सियासत में नई चहल कदमी देखने को मिली। आस्ट्रेलिया में ‘वन नेंशन पार्टी’ की नेता और सांसद पॉउलिन हैनसन ने बुर्के पर पाबंदी को लेकर विरोध जताने का नया तरीका अपनाया। वह बुर्के पर विरोध जताने के लिए गुरूवार को पार्लियामेंट में ही बुर्का पहनकर चली आईं और दस मिनट के भाषण के बाद बुर्के को उतार दिया। इस कार्य के बाद जहां आस्ट्रेलिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस कार्य पर विरोध जताया है। वहीं सांसद की पार्टी नेताओं ने उनका समर्थन किया है। हालांकि उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इस कार्य के पीछे हमारा लक्ष्य किसी को दुखी करना नहीं है, वो सिर्फ ये चाहती हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के खातिर इस तरह के पहनावे पर प्रतिबंध लगाया जाए।

महिला सांसद पाउलिन हैंसन की पार्टी वन नेंशन पार्टी पहले से ही मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले बुर्के का विरोध कर रही है। ऐसे में हैंसन ने विरोध जताने का ये नया अंदाज ढूढ़ निकाला। लेकिन उनका ये विरोध प्रदर्शन भी कामयाब न हो सका जब सत्तारूढ़ पार्टी के नेता और अटॉनी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि उनकी सरकार बुर्का पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी। उनके इस बयान पर उनके पार्टियों के नेताओं द्वारा उनकी तारीफ भी की गई। उन्होंने हैंसन की आलोचना करते हुए इसे ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अपमान करने वाला स्टंटबताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here