Weather Update: Delhi-NCR में तेज हवाओं के बीच पारा 29 डिग्री के पार, 12 वर्षों में दूसरी बार बदला तापमान

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

0
51

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह खिली धूप निकली, हालांकि हवाएं तेज थी। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड दिल्‍ली के बढ़ते तापमान ने तोड़ दिया है। 7 फरवरी को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।जबकि साल 2011 इससे पहले अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।न्‍यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

Weather Update: top news today
forecast today

Weather Update: लगातार खराब हो रहा एक्‍यूआई

Weather Update: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्‍ली का एक्‍यूआई लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।सीपीसीबी से प्राप्‍त डाटा के अनुसार बुधवार सुबह आईटीओ का एक्यूआई 446 मापा गया।

Weather Update: जानिए यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री होने की संभावना है।यहां सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा।

दक्षिण में बारिश जारी

बात अगर देश के दक्षिणी राज्यों की करें तो यहां अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में आज और कल बारिश होने का पूर्वानुमान है।अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कहीं हिमपात भी हो सकता है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here