Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होते जा रहा है। दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 337 तक पहुंच चुका है। जिसकी वजह से दिल्ली और इसके आस-पास की हवा दमघोंटू हो चुकी है। बुधवार 7 दिसंबर को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजे एक्यूआई 337 दर्ज किया गया।
Delhi AQI: दिल्ली की हवा बेहद खराब
दिल्ली में AQI 337 पार पहुंचने के बाद देश की राजधानी में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए GRAP-4 लागू किया गया है। एक्यूआई इंडेक्स के मुताबिक, 0-100 तक के एक्यूआई इंडेक्स को अच्छा माना जाता है। बता दें कि 400 से पार AQI के गंभीर स्तर को दिखता है। इस श्रेणी में हवा स्वास्थ्य के लिए काफी बुरी होती है।
प्रदूषण को देखते हुए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन के सुझाव के बाद हुए दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। एक्यूआई इंडेक्स में 100 से 200 तक के स्तर को मध्यम माना जाता है। एक्यूआई इंडेक्स 200-300 तक पहुंचने को खराब क्वॉलिटी का माना जाता है। दरअसल, AQI मापने के पैमाने के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है। जबकि इसके ऊपर ‘खतरनाक’ स्थिति होती है। खतरनाक स्तर की हवा में सांस लेने में मुश्किल होती है।
यह भी पढ़ें: