आज है सावन की मासिक शिवरात्रि, जाने पूजन की विधि और इसका महत्व

0
535

साल 2021 का सावन महीना 25 जुलाई से चल रहा है। आज सावन की मासिक शिवरात्रि है। सावन में पड़ने वाली इस शिवरात्रि का बहुत खास महत्व माना जाता है। आज के दिन पूजा-अर्चना से भोलनाथ बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है। जो भक्त आज पूरी श्रद्धा से शिवलिंग का अभिषेक करता है। महादेव उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते है। आज के दिन भगवान शिव की आराधना कर महावरदान की प्राप्ति हो सकती है।

पूजन की विधि

सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें उसके बाद पीले या सफेद रंग के साफ वस्त्र धारण पहनें. पूजा वाली जगह पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और भगवान शिव के वाहन नंदी की प्रतिमा स्थापित करें और उनकी पूजा करें। मासिक शिवरात्रि की पूजा में शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराया जाता है। पूजा में बेल पत्र, फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और इत्र जरूर शामिल करें। इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ अवश्य करना चाहिए. पूजा का समापन शिव आरती के साथ करें.

मासिक शिवरात्रि का महत्व

मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने और पूजा करने वाले लोगों की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है। किसी प्रकार की अड़चन आ रही हो उन्हें मासिक शिवरात्रि का व्रत करने की सलाह दिया जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा का बहुत महत्व होता है। शिव चालीसा के सरल शब्दों से भगवान शिव को प्रसन्न कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here