APN News से खास मुलाकात में DU के VC Prof. Yogesh Singh ने कहा, शिक्षा का काम छात्रों की समझ को विकसित करना है

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के वीसी प्रो. योगेश सिंह ने एपीएन के एडिटर-इन-चीफ राजश्री राय से खास मुलाकात के दौरान कहा कि शिक्षा का काम छात्रों की समझ को विकसित करना है। उन्‍होंने कहा कि 90 से ज्‍यादा कॉलेज इस विश्‍वविद्यालय से संबध है। किसी एक समय में इन संबध कॉलेजों में 6 लाख से ज्‍यादा छात्र पढ़ाई कर रहे होते हैं। यह विश्‍वविद्यालय अपना 100वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। एपीएन से खास मुलाकात में डीयू के वीसी प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि वे डीयू के पुराने छात्रों को एक मंच पर लाने की और उन्‍हें अपने विश्‍वविद्यालय से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

0
281

DU Vice Chancellor: दिल्ली विश्वविधालय अपने 100 वर्ष होने का जश्न मना रहा है। 100 वर्ष के इस सफर को पूरा करने के दौरान DU ने कई उतार चढ़ाव देखे। दिल्ली विश्वविद्यालय के Vice Chancellor योगेश सिंह ने APN NEWS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविधालय 100 वर्ष का हो गया है। ये 100 वर्ष उपलब्धियों के हैं। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चों ने विश्वविधालय का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम शताब्दी वर्ष को लेकर कई कार्यक्रम करेंगे साथ ही DU के Vice Chancellor योगेश सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पद्मश्री पाने वाली हस्तियों को डीयू में बुलाकर उनसे विश्वविद्यालय के छात्रों को भी मिलवाएंगे ताकि वो उनके कार्य को समझ सके और उनसे प्रेरित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here