अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 83 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॅार्म (OTT) नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार में स्ट्रीम की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म 18 या 25 फरवरी को OTT पर रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म के बारे में जितना सोचा गया था फिल्म उतना पैसा नही कमा पाई। फिल्म रिलीज होने के बाद मेकर्स काफी निराश हो गए है।
Ranveer Singh की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए कई दिनों से विचार किया जा रहा था। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स लिए हैं तो वहीं इसके तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन हॉटस्टार के पास हैं।

लोगों को फिल्म में रणवीर सिंह का परफॉर्मेंस पसंद आया और वे भी फिल्म देखने के लिए उत्साहित थे। फिल्म का ट्रेलर और कहानी देखने के बाद फिल्म समीक्षकों ने भी कहा था कि बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स करेगी। लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। जिस वजह से फिल्म ने अच्छा रिस्पॅास नही दिया।
फिल्म के डायरेक्टर, कबीर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “फिल्म 18 महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी। हम चाहते थे कि लोग इसे बड़े परदे पर देखें क्योंकि ये इसी के लिए बना है। हमने फिल्म को सुरक्षित समय पर रिलीज करने की कड़ी कोशिश की। लेकिन जिस दिन फिल्म रिलीज हुई, कॉविड के मामले बढ़ गए”। बता दें कि कबीर खान ने सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने का काफी वक्त तक इंतजार किया था लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

इंटरव्यू के दौरान जब कबीर खान से फिल्म को ओटीटी पर रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “हमें नहीं पता कि हमें फिल्म को थिएटर से कल बंद करना होगा, या 5 से 6 दिनों का समय दिया जाएगा। अगर और पाबंदियां लगाई जाती हैं, तो हम फिल्म को जल्द ही OTT पर रिलीज करेंगे।” फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं।
- Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर Ranveer Singh बोले- ‘किंग हमेशा किंग रहेगा’
- Deepika Padukone स्टारर फिल्म ‘Gehraiyaan’ रिलीज के पहले ही दिन ऑनलाइन हुई लीक