Yogi Adityanath बोले- Taliban ने भारत की ओर आंख उठाकर देखा तो PM Modi कर देंगे…

0
277
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

Uttar Pradesh में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। एक बार फिर से राज्य की सत्ता में आने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath लगातार लोगों को संबोधित कर रहे हैं और अपने काम के बारे में उन्‍हें बता रहे हैं। अब योगी आदित्यनाथ ने Taliban पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है।

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा, ”तालिबान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कहर बरपा रखा है लेकिन वह भारत की ओर नहीं देख सकता क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं तो एयर स्ट्राइक के लिए तैयार होना पड़ेगा। यह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण है।”

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में चुनाव के मद्देनजर लगातार सुर्खियों में हैं और वो अपने विरोधियों पर लगातार आक्रामक हैं। सोमवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर उन पर हमला बोलते हुए कहा था कि, ”समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की। यह शर्मनाक है। यह तालिबानी मानसिकता है जो बांटने में विश्वास रखती है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया। वर्तमान में, पीएम के नेतृत्व में, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को प्राप्त करने के लिए काम चल रहा है।”

अखिलेश यादव ने जिन्ना की सराहना की थी

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की, भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।’

अखिलेश ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा, ‘अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था।’ उन्होंने कहा, ‘आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव का जिन्ना पर उमड़ा प्रेम, संबित पात्रा ने बोला हमला, कहा- यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है

Asaduddin Owaisi ने Akhilesh Yadav को दी इतिहास पढ़ने की सलाह, कहा- भारतीय मुसलमानों का जिन्ना से कोई लेना देना नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=4KuKpi_ni5Q

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here