UP News: टमाटर के सवाल पर यूपी की मंत्री का अजीबोगरीब जवाब, गमले में उगाएं…

UP News:उन्होंने सलाह देते हुए कहा, "टमाटर नहीं खाना है तो नींबू का इस्तेमाल कर लीजिए। जो चीज ज्यादा महंगी हो गई है, उसे छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी।

0
49
UP News: Pratibha Shukla News on Tomatoes

UP News: जहां एक ओर देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। आसमान छूती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़कर रख डाला है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। जब उनसे टमाटर की कीमत को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए।

बहुत सारी चीजें महंगी हैं तो खाना छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएगी। हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है, पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कूड़ा इक्कट्ठा करते हैं वहां कूड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया है।यहां सब्जियां उगाई हैं, छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं।”

UP News: Pratibha Shukla news
UP News: यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्‍ला एवं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ।

UP News: क्या दिक्कत है सभी लोग टमाटर लगा लो?

UP News: मंत्री ने आगे कहा, “वहां सब्जी लेती हैं और अपने यहां सब्जियां बनाती हैं।उसमें टमाटर भी लगाया जा सकता है। हर समस्या का एक समाधान है, ये कोई नया नहीं है।
इस समय हर साल टमाटर महंगा होता है। आज कोई नई बात तो है नहीं। हम बचपन से देखते आए हैं कि इस समय टमाटर महंगा होता है। हम लोगों को सलाह देंगे कि पोषण वाटिका बनाएं। वृक्षारोपण में टमाटर हमें उगाना चाहिए और लगाना चाहिए। क्या दिक्कत है सभी लोग टमाटर लगा लो?”

उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “टमाटर नहीं खाना है तो नींबू का इस्तेमाल कर लीजिए। जो चीज ज्यादा महंगी हो गई है, उसे छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी। जब कोई खाएगा ही नहीं तो खुद अपने आप सस्ता हो जाएगा।” बता दें कि बीते दिनों टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here