UP News: Cyber Crime की रोकथाम के बताए गुर, Azamgarh सभी थाने Cyber Helpdesk से लैस

UP News: पुलिस लाइंस में बुधवार को सभी थानों में तैनात साइबर हेल्पडेस्क में नियुक्त कर्मियों की साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की।

0
221
UP News
UP News

UP News: आजमगढ़ के लोगों को पुलिस की मदद लेने के लिए लंबी कतार या बार-बार गुहार नहीं लगानी होगी। यहां बने सभी थानों पर अब साइबर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है।अब शिकायतकर्ता को भटकना नहीं पड़ेगा। पुलिस लाइंस में बुधवार को सभी थानों में तैनात साइबर हेल्पडेस्क में नियुक्त कर्मियों की साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की।

cyber crime 1
Azamgarh Cyber Crime thana: File photo

UPNews: साइबर पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी उपलब्‍ध

इस मौके पर डीआईजी अखिलेश कुमार ने कहा कि कार्यशाला में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग और साइबर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई है।

पीपीटी के माध्यम से होने वाले स्पैमिंग, फिसिंग, हैकिंग, साइबर बुलिंग, वित्तीय अपराध व फर्जी बैंक काल, बाल अश्लीलता, साफ्टवेयर पाइरेसी इत्यादी के बारे मे विधिवत जानकारी भी दी गई।

UP News: Helpline No 1930 पर कर सकते हैं संपर्क

Cyber crime 3

साइबर क्राइम होने पर पीड़ित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या तो संबंधित थाने पर जा कर शिकायत दर्ज करा सकता है। आम जनता में साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/प्रशिक्षणाधीन तथा परिक्षेत्र के सभी थानो पर नियुक्त साइबर डेस्क के कर्मचारी, प्रतिसार निरीक्षक, साइबर थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here