UP Budget 2023: इन 4 प्‍वाइंट्स में समझिये उत्‍तर प्रदेश का ‘बजट’

UP Budget 2023: कन्या सुमंगला योजना के लिए 1050 करोड़ रुपये प्रस्‍तावित, वित्त मंत्री शादी अनुदान योजना के लिए 150 करोड़ रुपयों का बजट।

0
103
UP Budget 2023 news
UP Budget 2023 news

UP Budget 2023: उत्‍तर प्रदेश का बजट 2023-24 बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया।वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बजट भाषण में कई लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान किया।इसके साथ ही युवाओं को ध्‍यान में रखते हुए कई अहम योजनाओं पर भी चर्चा हुई।आइए जानते हैं यूपी बजट 2023 में किसे क्‍या मिला?

UP Budget 2023: युवाओं को मिली सौगात

1 टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपये
2 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्‍मार्ट फोन की व्‍यवस्‍था
3 सीड फंड के लिए100 करोड़ रुपयों का प्रावधान
4 12 लाख युवाओं को कौशल विकास का लाभ
5 यूपी में 7200 स्टार्टअप काम कर रहे
6 स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट
7 युवा वकीलों के लिए 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था
8 40 हजार नए रोजगार देने का लक्ष्य
9 दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 1120 करोड़ प्रस्‍तावित
10 बेरोजगारी दर घटकर 4.2 प्रतिशत पहुंची
11 लाख 7 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन
12 टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़
13 युवा वकीलों के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था
14 40 हजार नए रोजगार देने का लक्ष्य

UP Budget 2023: उद्योगों का विकास

1 कौशल विकास में देश का पहला राज्य बना यूपी
2 यूपी में लगातार बढ़ रहा निवेश का ग्राफ
3 33.50 हजार करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर
4 यूपी के विकास दर में बढ़ोत्तरी
5 मनरेगा योजना में भी देश में अव्वल रहा यूपी
6 स्टार्टअप के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट
7 अगले सात सालों में 10 लाख करोड़ का निवेश
8 सूचना प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़
9 छोटे उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया
10 यूपी में 7200 स्टार्टअप काम कर रहे
11 गोरखपुर में औद्योगिक गलियारे के लिए 200 करोड़ रुपये
12 जीआईएस का भव्य आयोजन
13 उत्तर प्रदेश ग्रोथ का इंजन बना
14 देश-विदेश से यूपी में निवेश आ रहा
15 बेरोजगारी दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई
16 1 लाख 7 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन
17 ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के समझौते

UP Budget 2023 : बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

1 मेडिकल कॉलेज के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपयों की व्‍यवस्‍था
2 असाध्य रोगों की चिकित्सा के लिए 100 करोड़ का बजट
3 फार्मा पार्कों की स्थापना एवं विकास के लिए 25 करोड़
4 सीएचसी पर उपकरणों की खरीद के लिए 100 करोड़
5 पीएचसी-सीएचसीC के कामों के लिए 15 करोड़
6 14 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना
7 मोबाइल यूनिट हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 1,547 करोड़
8 आयुष्मान भारत, PM जन आरोग्य योजना के लिए 400 करोड़

UP Budget 2023: महिला और बाल विकास

1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 320 करोड़ रुपये
2 वृद्धावस्था, किसान पेंशन के लिए 2491 करोड़
3 दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 1120 करोड़
4 कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए 42 करोड़
5 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हेतु 100 करोड़
6 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here