दलित के हैंडपंप छूने पर दबंगों ने खोया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

इस घटना को लेकर थानाधिकारी डॉक्टर गौतम डोटासरा ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद रात को ही पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

0
124
Rajasthan News: दलित के हैंडपंप छूने पर दबंगों ने खोया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Rajasthan News: दलित के हैंडपंप छूने पर दबंगों ने खोया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में हैंडपंप से पानी पीने को लेकर कुछ लोगों में विवाद खूनी झड़प में बदल गया। जहां तीन लोगों ने मिलकर एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुच गई है। बता दें कि यह घटना सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर के सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित भोमियाजी की घाटी में हुई है।

बताया जा रहा है कि जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित भोमियाजी की घाटी में पानी के विवाद में कुछ युवकों ने 46 साल के किशनलाल भील को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद आरोपियों ने घायल किशनलाल को अस्पताल ले जाने से भी रोका। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने पुलिस के सामने घटना का विरोध किया और कई मांगे भी सामने रखी है।

दलित के हैंडपंप छूने पर दबंगों ने खोया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Rajasthan News

Rajasthan News: 50 लाख मुआवजे की मांग

जानकारी के मुताबिक, दलित समाज के लोगों के साथ अन्य संगठन के लोग भी एमडीएम अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। मुआवजा ना मिलने पर आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और बढ़ेगा। इस घटना को लेकर थानाधिकारी डॉक्टर गौतम डोटासरा ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद रात को ही पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश जारी है।

दलित के हैंडपंप छूने पर दबंगों ने खोया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Rajasthan News

Rajasthan News: पानी पीने को लेकर शख्स की हत्या

गौरतलब है कि भोमियाजी की घाटी सबरज बेरा के पास कच्ची बस्ती में रहने वाले 45 साल के किशनलाल भील का पड़ोस के रहने वाले शकील, बबलू और एक अन्य के युवक के साथ सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद शकील सहित तीन लोगों ने किशनलाल पर सरिये से हमला कर दिया। तीनों आरोपियों ने शख्स पर सरिये से इतनी बार वार किया कि उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here