दिवाली से पहले मनीष सिसोदिया को बड़ी रहात, पहुंचे अपने पुराने आवास पर; कोर्ट ने कई शर्तों के साथ दी इजाजत

0
64

Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिवाली से पहले कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनीष सिसोदिया आज यानी शनिवार के दिन सिसोदिया अपने घर पहुंचे हैं। बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं, जिनसे मिलने के लिए वह अपने पुराने सरकारी आवास पहुंचे हैं। यह वही जगह है जहां अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना रहती हैं, पहले यही सिसोदिया का सरकारी आवास था। सिसोदिया को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पत्नी और परिवार से मिलने की परमिशन दी है।

Manish Sisodia : बता दें कि मनीष सीसोदिया सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पहले ही 22 नवंबर तक बढ़ी हुई है। उन्होंने कोर्ट में अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए पांच दिन की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें शनिवार को 6 घंटे का ही समय दिया। कोर्ट द्वारा कहा गया था कि सिसोदिया को पुलिस निगरानी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला! दिवाली के बाद लागू नहीं होगा ऑड-ईवन, बारिश से घटा प्रदूषण का स्तर

Odd Even को दिल्ली सरकार ने सही ठहराया, Supreme Court में हलफनामा दाखिल कर कही ये बातें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here