Shivanand Tiwari को शख्स ने दी फोन पर गाली, अब RJD नेता ने फेसबुक पर शेयर की चैट

0
477
Shivanand Tiwari
राजद नेता शिवानंद तिवारी (फोटो- फेसबुक)

RJD नेता Shivanand Tiwari ने अपने सोशल नेटवर्किंग पेज पर एक चैट शेयर किया है। इससे पहले शिवानंद तिवारी ने अपने पेज पर लिखा था कि गाय पर सावरकर के विचार को लेकर उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर एक शख्‍स ने फोन कर उन्‍हें भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। अब उन्‍होंने उसका ट्रांसक्रिप्‍ट शेयर किया है।

शिवानंद तिवारी ने लिखा कि मेरे मोबाइल पर एक अपरिचित नम्बर से फ़ोन आया। जैसे मैंने उठाया उधर से बहुत अभद्र ढंग से पूछा गया कि तू कौन बोल रहा है! मुझे लगा उन्होंने ग़लत नम्बर लगा दिया है। जैसे मैंने अपना नाम बताया, उन्होंने मुझे मां-बहन की गाली देनी शुरू कर दी। RJD नेता Shivanand Tiwari ने अपने फेसबुक पेज पर जो चैट शेयर किया है, वह इस प्रकार है:

Shivanand Tiwari (Pic : ANI)
Shivanand Tiwari (Pic : ANI)

[26/12/21, 2:52:14 PM] गाली देने वाला: पहले तुम देश से माफी माँग लोगे तो अच्छा यहेगा हम एक बात बताओ जो परिभाषा हिन्दू की है एक बार तुम मुसमलमानों के बारे बोलना फिर समझुगा तुमारी कुछ औखाद है हो तो घोटालों मै लिप्त

[26/12/21, 3:09:11 PM] गाली देने वाला: तुमारे जेसे हिन्दू धर्म मै फैदा हो गये है कलकी जो आपने ही धर्म माँ बेटी को बदनाम करते कटुओ के लिये

[26/12/21, 3:10:43 PM] गाली देने वाला: तुम को सरम हो जुलु पानी मै डुबकर मर जाना चाहिये बिहार मै क*ये तुमारी जेसी बहु बेटी को खचते है

[26/12/21, 3:11:01 PM] गाली देने वाला: केवल तु जेसे गददारो के कारण

[26/12/21, 3:11:26 PM] गाली देने वाला: जो जयचंद फैदा हो गये है

[26/12/21, 4:07:50 PM] गाली देने वाला: कभी आपने *राहुल गाँधी, लालू यादव, सीताराम येचुरी, मायावती, अखिलेश, ममता, महबूबा, और विपक्ष के नेताओं को*

एक दूसरे को चोर बोलते सुना है ?

*….नहीं !!!*जबकि इनमें से कुछ को ….सजा भी हो चुकी है, …कोई जेल में है, ….कोई बेल पर है और ….कुछ पर कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं, मगर …. *ये लोग एक दूसरे को चोर कभी नहीं बोलते !* परन्तु *मोदी* जिस पर …कोई भी आधिकारिक आरोप नहीं है, ….कोई FIR नहीं है, ….कोई मुकदमा भी नहीं चल रहा है और ….किसी कोर्ट ने किसी जाँच का आदेश भी नहीं दिया, *उसे ये सारे नेता चोर बोलते हैं ! *यह देखकर आश्चर्य होता है …. *धन्य है इस तरह की बेहूदी समझ को,और देश के प्रति गैरजिम्मेदारी के भाव को …..बल्कि लानत है ऐसे देशद्रोही समझ पर!* *जयहिन्द*🇮🇳🇮🇳

उस व्यक्ति ने जिसने मुझे गाली दी थी उसको व्हाट्सऐप पर जो लिखा था उसका उपरोक्त जवाब उन्होंने दिया है।

Shivanand Tiwari (Pic : ANI)
Shivanand Tiwari (Pic : ANI)

शिवानंद तिवारी ने लिखा कि मेरे मोबाइल पर एक अपरिचित नम्बर से फ़ोन आया। जैसे मैंने फ़ोन उठाया उधर से बहुत अभद्र ढंग से पूछा गया कि तू कौन बोल रहा है? मुझे लगा उन्होंने ग़लत नम्बर लगा दिया है। जैसे मैंने अपना नाम बताया, उन्होंने मुझे मां-बहन की गाली देनी शुरू कर दी।

गाली देने वाले शख्स को Shivanand Tiwari ने दिया था ये जवाब

Shivanand Tiwari ने गाली देने वाले शख्स को वाट्सएप पर लिखा कि पता नहीं आप कौन हैं। शायद आपको जानकारी नहीं होगी। मेरी उम्र 78 वर्ष है। आपने मेरी माँ को गाली दी। मेरी मां की मृत्यु को छत्तीस वर्ष हो गए हैं। उनको गाली दे कर आप समझ रहे होंगे कि आपने हिंदू धर्म की सेवा की है। मैंने क्या कहा?

क्‍या है मामला

Shivanand Tiwari ने फेसबुक पर लिखा था कि दिग्विजय सिंह द्वारा गाय को लेकर Savarkar की सोच को बताए जाने पर जब उन्होंने बयान दिया तो फोन कर उन्हें एक शख्स ने गाली दी। उन्‍होंने लिखा कि मेरे मोबाइल पर एक अपरिचित नम्बर से फ़ोन आया। जैसे मैंने उठाया उधर से बहुत अभद्र ढंग से पूछा गया कि तू कौन बोल रहा है! मुझे लगा उन्होंने ग़लत नम्बर लगा दिया है। जैसे मैंने अपना नाम बताया, उन्होंने मुझे मां-बहन की गाली देनी शुरू कर दी।

क्‍या कहा था दिग्विजय सिंह ने जिसका समर्थन शिवानंद तिवारी ने किया था

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बयान में गाय को लेकर सावरकर साहब की राय को उद्धृत किया था। बस उन्हीं की बात पर पत्रकार ने मेरी प्रतिक्रिया पूछी। इस सवाल पर सावरकर जी की राय सर्वविदित है। किताबों मे छपी हुई है।

गाय को वे एक उपयोगी जानवर मानते हैं। लेकिन उसको मां का दर्जा देने के वे विरोधी थे। मैंने इस बात के साथ सहमति जताई। सावरकर कहते हैं कि एक जानवर को मां का दर्जा देना मनुष्य जाति का अपमान है। किसी को गाली देना मैं असभ्यता की निशानी मानता हूँ। लेकिन इस सवाल पर आप गाली का प्रयोग करने के लिए व्याकुल ही हैं तो उसका लक्ष्य तो सावरकर साहब को होना चाहिए, मैं नहीं। जिस तरह आप या आप जैसे लोग ज़हर उगल रहे हैं, नफ़रत और घृणा फैला रहे हैं इससे देश की संस्कृति को गंभीर नुक़सान पहुँच रहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here