Gay Couple Wedding: Hyderabad में समलैंगिक जोड़े ने रचाई शादी, 8 साल से कर रहे थे डेट, तस्वीरों में देखें

0
1052
Gay Couple Wedding
Gay Couple Wedding

Gay Couple Wedding: हैदराबाद (Hyderabad) के तेलंगाना (Telangana) में समलैंगि जोड़े (Gay Couple) ने समाज की परवाह न करते हुए शादी कर दी है। समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती (Supriyo Chakraborty) और अभय डांग (Abhay Dang) एक दूसरे को सालों तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी शादी से दोनों का परिवार काफी खुश है और परिवार साथ भी है। इन्हें तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। सुप्रियो चक्रवर्ती अपनी शादी से जुड़ी हर एक छोटी मोटी अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दे रहे थे। खास बात यह है कि समलैंगि जोड़े की शादि पूरी धूम धाम से हुई है। इसमें संगीत से लेकर मेहंदी और मंगनी भी हुई है।

Gay Couple Wedding तेलंगाना के एक रिसॉर्ट में हुई

सुप्रियो चक्रवर्ती की उम्र 31 साल और अभय डांग की उम्र 31 साल है। दोनों ने तेलंगाना के एक रिसॉर्ट में पहले इंगेजमेंट की फिर शादी की। दोनों अपनी जिंगदी के एक खूबसूरत सफर पर निकल गए हैं।

269459230 4612303678837310 5887793947005119236 n
Supriyo Chakraborty and Abhay Dang

Gay Couple Wedding: समलैंगिक जोड़े की शादी इनकी दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई है। सोफिया खुद LGBTQ समुदाय से हैं। सुप्रियो ने अपनी शादी की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

269490227 4612303068837371 8617552762070261084 n
Supriyo Chakraborty and Abhay Dang

दिलचस्प बात यह है कि जहां पर हमारे समाज में समलैंगिक जोड़ों का विरोध होता है वहीं सुप्रियो और अभय की शादी में कई दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।

269504282 4612303215504023 2844604388616776528 n
Supriyo Chakraborty and Abhay Dang

अपनी शादी पर दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। खुश रहना सभी का अधिकार है। हमारे इस कदम से और भी लोग आगे आएंगे।

Gay Couple Wedding
Supriyo Chakraborty and Abhay Dang

शादी समारोह में पंजाबी और बंगाली शादी की झलक दिखाई दी। क्योंकि सुप्रियो चक्रवर्ती कोलकात से हैं और अभय दिल्ली के रहने वाले हैं।

Gay Couple Wedding
Supriyo Chakraborty and Abhay Dang

Gay Couple Wedding में शादी की सभी रस्‍में हुई

Gay Couple Wedding: यह शादी समलैंगिक जोड़े की जरूर थी पर ऐसी कोई कमी नहीं दिख रही थी जो समान्य शादियों में होती है। रिंग सेरेमनी, मेहंदी और हल्दी भी हुई।

Gay Couple Wedding

दोनों अलग अलग राज्य के रहने वाले हैं, पर हैदराबाद में जॉब करते हैं। सुप्रियो होटल मैंनेजमेंट की फील्ड में हैं वहीं अभय एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।

Gay Couple Wedding

दोनों एक दूसरे को पिछले 8 साल से डेट कर रहे थे। अब जीवन भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है।

Gay Couple Wedding

शादी में आए मेहमानों ने जमकर डांस किया। बारातियों ने कहा कि समय के साथ देश में लोगों की सोच बदल रही है। आने वाले समय में हमारा समाज इन्हें स्वीकार कर लेगा।

Gay Couple Wedding

बता दें कि यह शादी काफी सुर्खियों में है, पर हमारे कानून ने समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने की इजाजत तो दी लेकिन शादी को मान्यता नहीं दी है। कानून का कहना है कि अगर समलैंगिक जोड़ों की शादी को वैध मान्यता दी जाएगी तो पूरे The Hindu Marriage Act, 1955 को बदलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

धारा 377 खत्म, तो सामाजिक कलंक भी खत्म – सुप्रीम कोर्ट

धारा 377 (समलैंगिकता) पर होगा पुनर्विचार, संवैधानिक पीठ के पास गया मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here