Fire Breaks Out in Rajasthan: जयपुर की तारपीन तेल फैक्ट्री में लगी आग, 3 बच्चों सहित 4 की मौत

0
349

Fire breaks out in Rajasthan:राजस्थान की राजधानी जयपुर में तारपीन के तेल कारखाने में, रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कारखाने में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने की इस घटना में तीन बच्चे और एक शख्स की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यह घटना जावनारामगढ़ के धुलारावजी में हुई। इस घटना में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Fire breaks out in Rajasthan: कारखाने में थिनर पैंकिग का काम होता था

जमवारामगढ के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम इस कारखाने में होता था। इसी दौरान विस्फोट हो जाने के कारण यह घटना हुई। आग को काबू कर लिया गया है। आग क्यों लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।

हाल के दिनों में कई राज्यों में हुई है आग लगने की घटना

Fire breaks out in Rajasthan

हाल ही में मुंबई से सटे भिवंडी में आग की कई घटना देखने को मिली है। कुछ ही दिन पहले भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के कशेली गांव के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक बार फिर आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि दो अन्य फर्नीचर गोदाम आग की लपटों में घिर गए थे और तीन फर्नीचर गोदाम जलकर खाक हो गए, दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में चार से पांच घंटे लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here