सीएम हेमंत सोरेन की करीबी IAS Pooja Singhal के घर ED की रेड, 25 करोड़ से अधिक कैश बरामद

सिंघल राज्य की राजधानी रांची में एक आईएएस अधिकारी और झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव हैं। सिंघल 2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं और पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थी।

0
330
IAS Pooja Singhal
IAS Pooja Singhal

IAS Pooja Singhal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड के रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े एक स्थान पर छापेमारी कर 25 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की। सिंघल खनन एवं भूविज्ञान विभाग के सचिव हैं और उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी बताया जाता है। इसके अलावा, ईडी खूंटी और चतरा जिलों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में सिंघल की संलिप्तता की जांच कर रही है।

download 87
ED RAID

IAS Pooja Singhal पर 18 करोड़ से अधिक के फंड गबन का आरोप

बता दें कि ईडी ने 2008-11 के दौरान राज्य के खूंटी जिले में 18 करोड़ रुपये से अधिक के मनरेगा फंड के कथित गबन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के घर सहित कई परिसरों पर छापेमारी की। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिसर से कम से कम 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

IAS Pooja Singhal
IAS Pooja Singhal

उन्होंने बताया कि शहर के अन्य परिसरों से करीब 1.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में करीब 18 परिसरों में तलाशी ली जा रही है।

कौन हैं IAS Pooja Singhal?

सिंघल राज्य की राजधानी रांची में एक आईएएस अधिकारी और झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव हैं। सिंघल 2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं और पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थी।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here