Earthquake in Delhi-NCR: दिल्‍ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, हरियाणा के फरीदाबाद में था केंद्र

Earthquake in Delhi-NCR: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और NCR क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए...

0
240
Earthquake in Delhi-NCR
Earthquake in Delhi-NCR

Earthquake in Delhi-NCR: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और NCR क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। जिस वक्त धरती थरथराई उस समय लोग अपने घरों पर थे और भूंकप आने पर बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें, 2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर में धरती कांप उठी। इससे पहले 3 अक्टूबर को  दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली -एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

यह भी पढ़ें:

Telangana Election 2023: पार्टी उम्मीदवारों के नाम CM केसीआर का संदेश, कहा- “हर कार्यकर्ता तक पहुंचें”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here