CM Yogi ने मुजफ्फरनगर दंगे को बताया ‘आन-बान-शान’ तो भड़के Asaduddin Owaisi, कहा- बड़े ही अफसोस की बात है

0
321
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला बोला है। नेता ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि सीएम योगी जिन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है वे मुजफ्फरनगर दंगे को आन-बान-शान की चीज बता रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ कहते हैं मुज़फ्फरनगर दंगा देश के लिए आन बान शान का मसला है, बड़े ही अफसोस की बात है एक मुख्यमंत्री जिसने संविधान पर शपथ ली है और ऐसे अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।’

‘भारत के संविधान की शपथ में किसी मजहब की बात नहीं है’

ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी ने संविधान की शपथ ली है। उन्हें एक सच्चा भारतीय बनना चाहिए और एक मजबूत भारत के लिए काम करना चाहिए। भारत के संविधान की शपथ में किसी मजहब की बात नहीं है। देश का संविधान सेक्युलर है।

‘दंगा आन-बान-शान की नहीं अफसोस की बात है’

ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के बाद करीब 50 हजार लोगों को बेघर होना पड़ा। जिन लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ उनके लिए इंसाफ की बात करने के बजाय सीएम योगी इस दंगे को आन-बान-शान की बात बता रहे हैं। योगी सरकार ने 77 मामले खुद वापिस लिए। हजार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुजफ्फरनगर का दंगा आन-बान-शान की नहीं अफसोस की बात है।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: संजय निषाद के बयान पर Asaduddin Owaisi ने मोहन भागवत को घेरा, कहा- डीएनए के विशेषज्ञ सफाई दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here