Chhattisgarh News: Dantewada में दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव शुरू, स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा निखारना है मकसद

0
308
Sports competition

Chhattisgarh News: Dantewada में स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न विकासखण्डों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बालूद में दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा उपस्थित रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और इसके बाद महोत्सव की शुरूआत हुई। इस दौरान तूलिका ने सभी खिलाडियों से हर खेल को खेल भावना से खेलने की आपील की। दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव में 29 संकुल के बच्चों ने हिस्सा लिया है। महोत्सव में दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल समेत अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

खेल में हार-जीत लगी रहती है: जिपं अध्यक्ष

सर्वप्रथम जिपं अध्यक्ष ने माँ सरस्वती के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया और उसके बाद झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर तूलिका ने बच्चों व शिक्षकों को खेल अनुशासन की शपथ भी दिलवाई। बच्चों को संबोधित करते हुए तूलिका कर्मा ने कहा कि आपसी संवाद स्थापित करने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है। खेल से हमें जीवन में अनुशासन की कितनी अहमियत है इस बात की भी शिक्षा मिलती है। उन्‍होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार से निराश होकर कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि दोगुनी ताकत से उसी कार्य में जुट जाना चाहिए। युवा महोत्सव में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष ने सीटी बजाकर किया। उक्त आयोजन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा शर्मा, गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 5 लाख के दो इनामी नक्‍सलियों ने किया Surrender, कई वारदातों में थे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here