क्लोरीन गैस लीक होने से भोपाल में हड़कंप; आधी रात को घरों से भागते दिखे लोग, पानी के जरिए रिसाव को किया गया ब्लॉक, कई इलाकों में वाटर सप्लाई ठप

नगर निगम की टीम मौके पर कॉलोनी में पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि क्लोरीन गैस का लीकेज बस्ती के पास ही बने वाटर फिल्टर प्लांट से हो रहा है।

0
113
Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस लीक होने से भोपाल में हड़कंप; आधी रात को घरों से भागते दिखे लोग, पानी के जरिए रिसाव को किया गया ब्लॉक, कई इलाकों में वाटर सप्लाई ठप
Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस लीक होने से भोपाल में हड़कंप; आधी रात को घरों से भागते दिखे लोग, पानी के जरिए रिसाव को किया गया ब्लॉक, कई इलाकों में वाटर सप्लाई ठप

Bhopal Gas Leak: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलोनी में गैस लीक होने की खबर मिली। इलाके में क्लोरीन गैस के लीक होने के कारण लोगों कीजान पर बन आयी। आधी रात को अचानक हुए गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की दिक्कत होने लगी। दहशत में आए लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर भागते दिखें। गैस लीक की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली, मौके पर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए। गैस रिसाव के कारण सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हाने कारण 3 लोगों को फौरन हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस लीक होने से भोपाल में हड़कंप; आधी रात को घरों से भागते दिखे लोग, पानी के जरिए रिसाव को किया गया ब्लॉक, कई इलाकों में वाटर सप्लाई ठप
Bhopal Gas Leak:

गौरतलब है कि घटना बुधवार रात को हुई। भोपाल के मदर इंडिया कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद लोग काफी डर गए। चारों तरफ लोग इधर-उधर भागते नजर आए। लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, साथ ही आंखों में जलन के कारण लोग काफी बैचेन नजर आए।

Bhopal Gas Leak: वाटर फिल्टर प्लांट से हो रहा था रिसाव

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम मौके पर कॉलोनी में पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि क्लोरीन गैस का लीकेज बस्ती के पास ही बने वाटर फिल्टर प्लांट से हो रहा है। प्लांट में लगे करीब 900 किलोग्राम के सिलेंडर का नोजल खराब था, इसलिए उस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी।

नगर निगम की टीम ने गैस लीकेज रोकने के लिए गैस सिलेंडर को क्रैन की मदद से पानी में डाल दिया। इसके बाद 5 किलो कास्टिक सोडा डालकर गैस लीकेज को बंद किया गया। इस हादसे में जिन 3 लोगों की हालत गंभीर थी, उन्हें इलाज के बाद फिलहाल हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस लीक होने से भोपाल में हड़कंप; आधी रात को घरों से भागते दिखे लोग, पानी के जरिए रिसाव को किया गया ब्लॉक, कई इलाकों में वाटर सप्लाई ठप
Bhopal Gas Leak:

घटना के बाद एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाके में आज पानी की सप्लाई पर रोक लगा दी है। घटना की जानकारी मिलने पर गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल की महापौर मालती राय हमीदिया अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हाल-चाल लिया।

Bhopal Gas Leak: पूर्व CM कमलनाथ ने की जांच की मांग

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए गैस कांच पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए। जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ व कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आयी है। पीड़ितों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो,स मामले की जांच हो, सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं।

Bhopal Gas Leak: हादसे की जांच के आदेश

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन के टैंक में रिसाव होने की घटना की बारीकियों से समीक्षा कर विस्तृत जांच के लिए निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो बी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here