अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड खत्म, आज होगी कोर्ट में पेशी

0
10

ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज खत्म हो रही है। आपको बता दें ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री की कोर्ट में पेशी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं और साथ ही राऊज एवेन्यू कोर्ट के आस-पास के इलाके को पुलिस ने छावनी में बदल दिया है। सुरक्षा-व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के ACP और SHO को सौंपी गई है। विरोध-प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लेने के आदेश भी दिए गए हैं।

अरविंद केजरीवाल की पेशी को देखते हुए वाहनों को भी बिना चेकिंग के आगे नहीं जाने दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट, BJP हेडक्वॉर्टर, LG हाउस, PM हाउस, HM हाउस और BJP अध्यक्ष के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी आम आदमी पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन किया था। इस वजह से बीजेपी मुख्यालय और आईटीओ के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। आज एक बार फिर मुख्यमंत्री की कोर्ट में पेशी को लेकर पुलिस को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिली है और जिसकी वजह से पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा-व्यवस्था को सख्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here