Yuzvendra Chahal टी20 क्रिकेट में अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ सकते हैं पीछे

0
248

Team India के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय में टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। लेकिन पिछले मैच में वो अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया। चहल के पास दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जसप्रीप बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

Yuzvendra Chahal हासिल कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने अबतक 65 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किया हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम है। बुमराह ने अबतक 66 विकेट लिए हैं। चहल अगर इस मैच में 2 विकेट ले लेते हैं, तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।

Yuzvendra Chahal

चहल ने अभी तक भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 25.44 की औसत से 65 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 55 टी20 मैचों में 19.54 की औसत और 17.9 के स्ट्राइक रेट से 66 विकेट लिए हैं। बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम हैं। शाकिब ने अब तक 117 टी20 विकेट लिए है।

संबंधित खबरें:

Rohit Sharma टी20 सीरीज में हासिल कर सकते हैं बड़ा कर्तिमान, सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here