Year Ender 2023: साल 2023 में भारत के लिए 16 क्रिकेट प्लेयर्स ने किया डेब्यू, इस खिलाड़ी को मिली तीनों फॉर्मेट में जगह, देखें पूरी लिस्ट…

0
43

Year Ender 2023 : साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों और भारतीय टीम के लिए बहुत शानदार रहा। इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट हुए जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत अब टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में भारत नंबर 1 पर बना हुआ है। भारत को रैंकिंग में टॉप तक पहुंचाने के लिए तीनों फॉर्मेट में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग टैलेंटिड खिलाड़ियों का भी इसमें काफी योगदान है। टीम में नए खिलाड़ियों का चयन सालभर हुआ। खासकर आईपीएल 2023 के बाद काफी नए चेहरे ब्लू जर्सी में नजर आए। भारतीय टीम में जगह पाने वाले कई नए खिलाड़ियों ने भी मौके को भुनाते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

साल 2023 में कुल 16 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

भले ही भारत की झोली में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ना आ सकी हो, लेकिन भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत फिलहाल 68% के आसपास का है। मैचों में जीत दिलाने में यंग खिलाड़ियों की भी कई दफा अहम भूमिका रही। इस साल के दौरान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) को मिलाकर कुल 16 नए प्लेयर्स ने डेब्यू किया। बता दें कि सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट के अंदर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डेब्यू करने का अवसर मिला। जिसमें, तिलक वर्मा,शुमान गिल,यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार सहित टोटल 11 खिलाड़ियों को भारतीय टी20 स्क्वाड में रहने और मैच में डेब्यू करने का मौका दिया गया। वहीं, अगर वनडे की बात करें तो उसमें 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ, जिसकी बदौलत भारत ने यंग टैलेंट साई सुदर्शन की खोज की। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे में सुदर्शन ने बल्ले से जमकर रन बनाए।

वहीं, अन्तराष्ट्रीय टेस्ट में इस साल 6 भारतीय प्लेयर्स अपने करियर की शुरुआत की। अतरंगी शॉट मारने वाले सूर्यकुमार यादव का भी टेस्ट डेब्यू इसी साल हुआ। यंग टैलेंट यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेलते हुए सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपना लोहा मनवाया

बता दें कि आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अलग-अलग फॉर्मेट में जगह बनाई।

इस गेंदबाज ने सभी फॉर्मेट्स में किया डेब्यू

इस साल भारत के लिए सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ही केवल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2023 में टेस्ट, टी20 और वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया। बता दें कि मुकेश साउथ अफ्रीका दौरे में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चुने गए हैं। हालांकि पहले मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। बता दें कि मुकेश का टेस्ट डेब्यू इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हुआ था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

साल 2024 में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले प्लेयर्स

वनडे डेब्यू प्लेयर्स: मुकेश कुमार, रजत पाटिदार, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा।

टेस्ट डेब्यू प्लेयर्स : केएस भरत, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव।

टी20 डेब्यू प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शहबाज अहमद, जितेश शर्मा, आर साई किशोर, शिवम मावी, शुभमन गिल,राहुल त्रिपाठी और तिलक वर्मा।

यह भी पढ़ें:

KL Rahul Century : केएल राहुल को खूब भाते हैं ओवरसीज मैदान, 8 में से 7 शतक विदेशी जमीन पर; यहां देखें उनके टेस्ट आंकड़े…

Year Ender 2023 : इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें वनडे,टेस्ट और टी20 में जीत के आंकड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here