Team India के स्पिनर Harbhajan Singh ने कहा Pakistan टीम को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

0
375
Harbhajan Singh

Team India के दिग्गज स्पिनर Harbhajan Singh का मानना है कि Pakistan की टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है । हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान टीम किसी दिन किसी को भी हरा सकता है। हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान टीम के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। हालांकि उन्होंने माना कि आज 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का दावा मजबूत है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में पांच मुकाबलों में पांच बार हराया है।

हरभजन को लगता है कि पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है। हरभजन ने कहा इतिहास में जो हो चुका है वह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि मैच के दिन कोई टीम कैसा खेलती है।

Babar Azam ने बताया कि Imran Khan ने हमारे साथ 1992 विश्व कप में मिली जीत की यादें को शेयर किया

हरभजन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के वर्ल्ड कप शो में कहा, ‘पाकिस्तान की टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। वह किसी को भी हरा सकते हैं। मैं दोनों टीमों की तुलना नहीं करूंगा क्योंकि वे दोनो अलग तरीके से खेलती हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें पिछले रेकॉर्ड्स पर बहुत ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।

आंकड़े तब मायने रखते हैं जब टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला हो और एक ने काफी ज्यादा मैच जीते हों। कागजों पर जो हमारी टीम है उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है कि हमें पाकिस्तान को आसानी से हरा देना चाहिए लेकिन यह सब निर्भर करता है कि मैदान पर उतरने के बाद आप कैसा खेलते हैं।’

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

Sourav Ganguly ने MS Dhoni को मेंटर बनाने के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here