Team India All time Best Test Elevan: आइसलैंड क्रिकेट ने चुनी भारत की बेस्ट टेस्ट टीम, विराट कोहली को नहीं दी प्लेइंग में जगह

0
210
WTC Team India: टीम इंडिया की फाइल फोटो
WTC Team India: टीम इंडिया की फाइल फोटो

Team India All time Best Test Elevan: आइसलैंड क्रिकेट के ट्विटर पेज पर एक सीरीज चल रही है, जिसमें अलग-अलग देशों की ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम चुनी जा रही है। इस सीरीज में भारत की बेस्ट इवर टेस्ट टीम चुनी गई। इस टीम के प्लेइंग इलेवन में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। विराट कोहली को इस टीम में 12th मैन के तौर पर शामिल किया गया है। धोनी को प्लेइंग में जगह दी गई है पर कप्तान नहीं बनाया गया है।

Team India All time Best Test Elevan: ऐसी है इंडिया की बेस्ट टीम

Team India All time Best Test Elevan
Team India All time Best Test Elevan

इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को पारी के आगाज का जिम्मा दिया गया है, जबकि तीन नंबर पर राहुल द्रविड को चुना गया है। जो इस टीम के कप्तान होंगे। चार नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रखा गया है। वहीं पांचवें नंबर पर विजय हजारे को शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया है। उसके बाद सातवें नंबर पर ऑलराउंडर के रूप में कपिल देव को चुना गया है।

Team India All time Best Test Elevan

इस टीम में आठवें नंबर पर आर आर अश्विन को रखा गया है। स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले हैं और तेज गेंदबाजों के तौर पर जवागल श्रीनाथ और जसप्रीत बुमराह इसका हिस्सा हैं। 12वें खिलाड़ी विराट, 13वें खिलाड़ी चंद्रशेखर, 14वें खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, 15वें खिलाड़ी जहीर खान, 16वें खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और 17वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह का नाम दिया गया है। इस लिस्ट में प्लेइंग में विराट कोहली को नहीं शामिल करना उनके फैंस को नहीं पच रहा है।

संबंधित खबरें:

Asia Cup 2022: अर्जुन रणतुंगा ने कहा- श्रीलंका में ही होना चाहिए एशिया कप 2022, इससे मिल सकती है देश को मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here