Oman के खिलाफ Nepal के Rohit Paudel ने लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

0
521
Nepal Cricket Team
Oman के खिलाफ Nepal के Rohit Paudel ने लपका शानदार कैच, ICC ने भी की कैच की सराहना

Nepal, Oman और America के बीच खेली जा रही ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में ओमान ने नेपाल को भले ही 5 विकेटों से हरा दिया हो, लेकिन नेपाल के एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका जिसको देख कर हर कोई दंग रह गया। नेपाल के खिलाड़ी Rohit Paudel के कैच की सराहना ICC ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से की।

Rohit Paudel की कैच देखकर सभी रह गए हैरान

नेपाल और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित ने बाउंड्री लाइन से जम्प लगते हुए सीमारेखा से पार जाती हुई गेंद पर शानदार कैच लपका। ओमान के बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने 26वें ओवर में लॉग ऑन के तरफ एक शानदार शॉट खेला। शॉट देखकर ऐसा लग रहा था कि ये आसानी से बाउंड्री लाइन को पार कर जाएगी पर रोहित ने बाउंड्री लाइन पार जाती हुई गेंद को कुछ इस तरह रोका की सभी हैरान रह गए।

रोहित भागकर बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे और हवा में उछलकर एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंका और हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया और जतिंदर सिंह 107 रनों की पारी का अंत किया। उन्हीं के पारी के दम पर ओमान ने य़ह मुकाबला 5 विकेटोॆ जीत लिया। इस जीत के साथ ओमान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 9 जीत के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें :

CPL : Saint Lucia Kings ने Trinbago Knight Riders को 21 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई

Surya Kumar Yadav को जन्मदिन से पहले ही मिला BCCI के तरफ से खास उपहार

Sri Lanka के तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Ramiz Raja बने Pakistan क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here