Rishabh Pant ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 100 शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने

0
303
rishabh pant
rishabh pant

India और South Africa के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में Rishabh Pant ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Rishabh Pant ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने यह कारनामा अपने नाम किया। पंत ने 26 मैचों के 50वें पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऋषभ पंत से पहले धोनी और रिद्धिमान साहा ने 36 टेस्ट मैच में 100 शिकार किए थे। वहीं किरण मोरे ने 39, नयन मोंगिया ने 41, और सैयद किरमानी ने 42 टेस्ट मैचों में 100 शिकार किए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के नाम हैं, जिन्होंने 22 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

rishabh pant e1640778605386

पंत टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के छठे विकेटकीपर है। उनसे पहले धोनी, किरण मोरे, नयन मोंगिया और सैयद किरमानी यह कारनामा कर चुके हैं। धोनी इस मामले में सबसे टॉप पर हैं और उनके नाम 294 टेस्ट शिकार है। पंत ने जनवरी 2021 में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 27 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here