रोहित शर्मा के शानदार शतक और उनके तथा विराट कोहली के बीच हुई शतकीय साझेदारी से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को बड़ी आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को उसके सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। धवन कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे थे और अपने 34 गेंदों पर 46 रन की पारी के दौरान धवन ने 7 चौके और 1 गगनचुम्बी छक्का लगाया। इस दौरान वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। वह 46 के निजी स्कोर पर बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा की गेंद पर मोसाद्देक को कैच दे बैठे। इसके बाद उतरे कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा  के साथ सूझबूझ और आक्रामकता  का बेहतरीन तालमेल दिखाया और 40.1 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ते हुए 129 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली वहीं कोहली भी 78 गेंदों पर 96 रन बना कर नाबाद रहें। इस दौरान वह वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने तमीम इकबाल (70) और मुश्फिकुर रहीम (61) के अर्द्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान मशरफे मुर्तज़ा ने भी पारी के अंतिम ओवरों में 30 रन की ताबतड़तोड़ पारी खेली। भारत की तरफ से केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। अब 18 जून को फाइनल के ‘सुपर संडे’ मुकाबले में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस मैच के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी के साथ विराट कोहली ने कहा कि हमारे ऊपर फाइनल को लेकर बिल्कुल भी दबाव नहीं है। हमारी टीम हर विभाग में अच्छा खेल रही है और अपना यहीं खेल जारी रखेंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here