IPL 2022 का 62वां मुकाबला Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश करेंगे। चेन्नई अगले सीजन की तैयारी इस मैच से शुरू कर देगी। वहीं गुजरात की टीम खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने पर ध्यान देगी।
चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 8 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई की नजर अगले सीजन की तैयारियों पर होगी। महेंद्र सिंह धोनी शायद बाकी बचे दो मैचों में कुछ और खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है तो आज मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, केएम आसिफ जैसे खिलाड़ियों को हम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए देख सकते हैं।
पहली बार आईपीएल में शामिल हुई गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई। गुजरात को अभी लीग स्टेज के दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनजमेंट के चलते आराम दे सकते हैं ताकि प्लेऑफ के दौरान उनके खिलाड़ी अधिक जोश के साथ मैदान में उतर सके। ऐसे में शायद आज गुजरात के टीम में भी कुछ नए खिलाड़ी को खेलते देख सकते हैं।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना / प्रशांत सोलंकी/ मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर / केएम आसिफ
गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ/डोमिनिक ड्रेक, यश दयाल/दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी/वरुण आरोन
संबंधित खबरें: