हाल ही में अपने मेहनत के दम पर उत्तर कश्मीर के बारामुला स्थित राफियाबाद निवासी इकरा रसूल सुर्खियों में आई हैं। जिसका कारण उनका खेल के प्रति सच्ची लगन, मेहनत और आत्मसमर्पण है। इकरा लड़की होने के बावजूद क्रिकेट की बेहद शौकीन है। जिसका आलम यह है कि जब भी वह क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतरती है तो अपने उम्दा प्रदर्शन और आक्रमक रुख विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देती हैं। इकरा ने एक कश्मीरी लड़की होने के बावजूद कभी हार नहीं मानी और वह कश्मीर की परिस्थितियों को देखते हुए हाजाब पहनकर कश्मीरी लड़कों के साथ मिलकर क्रिकेट खेलती हैं। इसलिए बारामुला में इस बच्ची को लोग “सुपर गर्ल” के नाम से पुकारते हैं। कई बार वह ब्वॉयज टीम में खेलकर अपने टीम को जीत दर्ज कराने के साथ मेडल्स दिलाने में सफल रही हैं। इकरा का मानना है कि जब भी कोई व्यक्ति उनको सुपर गर्ल के नाम से पुकारता है तो उन्हे बेहद खुशी होती है। उनके पिता की एक बेकरी की दुकान चलाते हैं। जिनका मानना है कि उनकी बेटी अबतक लड़कों की टीम में रहकर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर सरकार मेरी  बेटी की तरफ पर ध्यान आकर्षित करें और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन इकरा को प्रोत्साहित करे तो वह अपने सपनों के साथ साथ अपने देश का नाम भी रौशन करके दिखाएगी।

विराट कोहली को मानती है अपना आदर्श…

आज भारत के टेस्ट और वंडे कप्तान विराट कोहली के बारे में कौन नहीं जानता, सभी युवा खिलाड़ी उनकी तरह एक शानदार खिलाड़ी बनने का सपना देखते हैं। खुद 17 साल की इकरा रसूल विराट को अपना आदर्श मानकर क्रिकेट खेलती हैं। इकरा विराट की कुछ इस तरह दिवानी है कि उन्होंने अब तक कप्तान कोहली को 400 सौ से अधिक पत्र लिख कर भेज चुकी हैं लेकिन ये सारे पत्र किसी कारणवर्ष विराट तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस कश्मीरी लड़की इकरा का सपना विराट कोहली से मिलना और देश के लिए टीम इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व कर ट्रॉफी जिताना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here