IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

0
159

IPL 2022 के 40वें मुकाबले में Gujarat Titans ने रोमांचक मुकाबले में Sunrisers Hyderabad को 5 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी। राशिद खान ने इस दौरान तीन और राहुल तेवतिया ने एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने से कुछ ही कदम दूर है। टीम की इस जीत पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे डर है कि नॉकआउट खेलों में हमारी किस्मत खराब हो सकती है।

IPL 2022 में अबतक रहा है गुजरात टाइटंस का दबदबा

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं कि तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा। करीबी जीत इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट खेलों में हमारी किस्मत खराब हो सकती है। हम ड्रेसिंग रूम में बहुत शांत वातावरण रखते हैं और हर कोई आगे आ रहा है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले।

IPL 2022

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ मैच से गेंदबाजी करते हुए नहीं दिख रहे हैं। चोट के चलते उन्होंने पीछे एक मैच भी नहीं खेला था। अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए इस हरफनमौला ने कहा, “ये मेरी गेंदबाजी का वर्कलोड मैनेज करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है, योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं। ये एक लंबा टूर्नामेंट है और मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता। हम काफी व्यावहारिक हैं, हमने इन परिस्थितियों को जीतने की बात कही है और कैंप में काफी आत्मविश्वास है।”

20220328 231944

पांड्या ने आगे कहा, “डगआउट में शांत रहना महत्वपूर्ण है, इसका बहुत सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है कि वे खिलाड़ियों को कैसे संभाल रहे हैं।”

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here