IPL 2022: वॉर्नर और पॉवेल की आतिशी पारी से Delhi Capitals की पांचवीं जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

0
194

IPL 2022 के 50वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को हराकर पांचवीं जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के नाबाद 92 रनों के सहारे 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और मुकाबले को 21 रनों से गंवा दिया।

IPL 2022 के 50वें मैच में दिखा पॉवेल का तूफानी अंदाज

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मंदीप सिंह बिना खाता खोले पहले ओवर में ही चलते बने। उसके बाद मिचेल मार्श भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली ने दूसरा विकेट 37 रनों पर गंवाया। एक छोर से डेविड वॉर्नर लगातार प्रहार कर रहे थे। डेविड वॉर्नर का साथ देते हुए ऋषभ पंत ने तेजी से कुछ रन जोड़े। दोनों के बीच लगभग 50 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत 26 रन बनाकर चलते बने।

IPL 2022

उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का कोई विकेट नहीं गिरा। डेविड वॉर्नर और पॉवेल ने मिलकर गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद लगातार बड़े शॉट्स खेलते रहे। इस काम मे पॉवेल ने वॉर्नर का बखूबी साथ निभाया। वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 92 रन बनाए। पॉवेल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों के सहारे नाबाद 67 रनों की पारी खेली। इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 1, सीन एबट ने 1 और श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट लिए।

जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा 7 और केन विलियमसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी भी 22 रन बनाकर 34 के स्कोर पर चलते बने। उज़के बाद टीम पिछड़ गयी। पूरन और मारक्रम ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। मारक्रम 42 रनों की पारी खेलकर 97 के स्कोर पर आउट हो गए।

20220505 225414

उसके बाद पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे पाए। पूरण एक छोर से लड़ते रहे और 18वें ओवर में आउट हो गए। पूरन ने 62 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 3, और शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here