IPL 2021 : UAE के स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठाएंगे दर्शक

0
256

IPL 2021 के दूसरे भाग में फिर से वहीं पुराना वाला जोश देखने को मिलेगा। UAE में 19 सितंबर से शुरू होने वाले IPL में अब दर्शकों की वापसी हो गई है। दर्शकों की वापसी के खबर से ही खेल का मजा दुगना हो गया है। सभी खिलाड़ी यूएई में अपनी संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके है। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला खेला जाएगा।

19 सितंबर से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फिर जश्नों का त्योहार शुरू हो रहा है। विश्व की सबसे मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 14वें संस्करण का दूसरा चरण में अब महज चंद दिन ही रह गए है। 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे।

अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्टेडियमों दुबई, शारजाह और अबू धाबी में दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे। मैच में दर्शकों की संख्या सीमित होगी।

कोविड प्रोटोकॉल के चलते यूएई सरकार ने सीमित दर्शकों को ही अनुमति दी है। प्रशंसक शेष टूर्नामेंट के लिए 16 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com , PlatinumList.net पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

CPL : Saint Lucia Kings ने Trinbago Knight Riders को 21 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई

Surya Kumar Yadav को जन्मदिन से पहले ही मिला BCCI के तरफ से खास उपहार

Sri Lanka के तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Ramiz Raja बने Pakistan क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here