IPL 2021 : Royals Challengers Bangalore का सामना Punjab Kings से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
406
virat kohli and kl rahul
virat kohli and kl rahul

IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 3 अक्टूबर को दोपहर में आईपीएल का 48वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 27 मैच हुए हैं, जिसमें आरसीबी ने 12 और पंजाब किंग्स ने 15 मैच में जीत दर्ज किए है। पंजाब को प्लेऑफ में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए फिलहाल पंजाब सहित चार टीमों के बीच होड़ है। अन्य तीन टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस (दोनों के 12 मैचों से 10 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई से मैच से पहले 11 मैचों से 8 अंक) हैं। पंजाब का नेट रन रेट अभी मुंबई और राजस्थान से बेहतर है, लेकिन कोलकाता इस मामले में उससे आगे है।

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ।

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख़ खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 : Ruturaj Gaikwad के शतक पर भारी पड़ा यशस्वी और शिवम दुबे की पारी, Rajasthan Royals ने Chennai Super Kings को हराया

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।

पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस, आदिल राशिद, एडेन मार्करम।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here