ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पहली पारी में 27 रन पर चार विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के दूसरी पारी में 17 रन पर चार विकेट की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट के दूसरे ही दिन शुक्रवार की पारी में 262 रन से रौंदकर अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।

भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे अफगानिस्तान को एक ही दिन में 109 और 103 रन पर समेट दिया। भारत ने अफगानिस्तान से फॉलोआन कराया और दो दिन के अंदर मैच समाप्त कर दिया। भारत की इससे पहले सबसे बड़ी जीत पारी और 239 रन से थी जो उसने मई 2007 में बंगलादेश के खिलाफ ढाका में और नवंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में हासिल की थी। भारत ने 18वीं बार अपने टेस्ट इतिहास में पारी से जीत हासिल की है ।

भारत ने सुबह छह विकेट पर 347 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 474 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 27.5 ओवर में मात्र 109 रन पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में हालांकि उसने 38.4 ओवर खेले लेकिन उसका बोरिया बिस्तरा 103 रन पर बंध गया। 20-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली और हाल में बंगलादेश को 3-0 से पीटकर इस मैच में उतरी अफगानिस्तान की टीम को विश्व की नंबर एक टीम भारत ने यह सबक दे दिया, कि लंबे फार्मेट में उसे अभी काफी मेहनत करनी है।

अफगानिस्तान की पहली पारी में जहां अश्विन ने आठ ओवर में 27 रन पर चार विकेट लिए तो वहीं इशांत शर्मा ने 28 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 18 रन पर दो विकेट और उमेश यादव ने 18 रन पर एक विकेट लिया। यादव ने इस एक विकेट के साथ अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। दूसरी पारी में जडेजा ने 17 रन पर चार विकेट, यादव ने 26 रन पर तीन विकेट, इशांत ने 17 रन प दो विकेट और अश्विन ने 32 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा ने मैच में कुल छह विकेट, अश्विन ने पांच विकेट, यादव ने चार विकेट और इशांत ने चार विकेट हासिल कर इस ऐतिहासिक टेस्ट को दो दिन में समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here