भारतीय बैडमिंटन की स्टार और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल पुरूष शटलर परूपल्ली कश्यप के साथ जिंदगी का ‘मिश्रित युगल’ मैच खेलने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय कश्यप तथा 28 वर्षीय साइना इस वर्ष दिसंबर में विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शादी इस वर्ष 16 दिसंबर को हो सकती है। जिसमें करीबी 100 मेहमान हिस्सा लेंगे जबकि 21 दिसंबर को रिसेप्शन दिया जाएगा। वर्ष 2005 से ही पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे सायना और कश्यप कथित तौर पर पिछले 10 वर्षां से रिश्ते में हैं।

इस वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भी सायना ने कश्यप का जिक्र करते हुये कहा था कि कश्यप ने उन्हें जीतने के लिये बहुत प्रेरित किया था। साइना ने गोल्ड कोस्ट में पीवी सिंधू को हराकर महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता था। 28 वर्षीय साइना नेहवाल ने अपने करियर में अब तक 20 मेजर खिताब जीते हैं जिसमें लंदन ओलंपिक का एकल कांस्य तथा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक शामिल हैं।

वहीं पुरूषों में स्टार खिलाड़ियों में शामिल कश्यप विश्व में छठी रैंक तक पहुंच चुके हैं, हालांकि चोट के बाद उनके प्रदर्शन और रैंकिंग में गिरावट आयी है। पारुपल्‍ली कश्‍यप की गिनती देश के चुनिंदा बैडमिंटन खिलाड़ि‍यों में की जाती है। वह कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2014 में स्‍वर्ण पदक भी हासिल कर चुके हैं। सायना फिलहाल कोरिया ओपन में खेल रही हैं। तीन बार की राष्ट्रीय चैंपियन और पूर्व नंबर एक सायना ने हाल ही में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here