India vs South Africa: साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज में हराकर Team India रचेगी इतिहास! 28 सितंबर से शुरू हो रहा मुकाबला

टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनन्तपुरम, दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गोवाहटी और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में

0
175
India vs South Africa
India vs South Africa

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। मालूम हो कि हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैच में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। अब बारी है अपने घर में साउथ अफ्रीका को हराने की। रिकॉर्ड बताते हैं कि टीम इंडिया अब तक अपने घर में साउथ अफ्रीका से किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज को नहीं जीत पाई है। इस रिकॉर्ड की मानें, तो अब टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर अपने घर में इतिहास रचने का मौका है। टी20 सीरीज का पहला मैच 28 सितबंर को केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में खेला जाने वाला है।

India vs South Africa
India vs South Africa (file photo)

India vs South Africa: तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की होगी सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ अपने घरेलू मैदान पर अब तक तीन टी20 सीरीज खेल चुकी है, जिसमें एक में हार और दो में बराबरी पर रही। 28 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज की बात करें, तो इसका पहला मैच तिरुवनन्तपुरम, दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गोवाहटी और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें, तो इसका पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

टी-20 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

टी-20 के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड

तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो।

यह भी पढ़ेंः

इंग्लैंड की चार्ली डीन को रनआउट करने पर बोलीं Deepti Sharma, “हमने उनको बार-बार समझाया, लेकिन…”

India vs Australia: हार्दिक पांड्या के शानदार चौके पर बच्चों की तरह जश्न मनाने लगे Rohit Sharma और Virat Kohli, देखें Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here