Mahashivratri: हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को लगी भक्‍तों की कतार

0
433
Mahashivratri
Mahashivratri

Mahashivratri: बम भोले, बम भोले, बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ दिल्‍ली-एनसीआर के शिवालय मंगलवार को गूंज उठे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर बड़ी संख्‍या में भक्‍तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। दिल्‍ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम के मंदिरों में सुबह से भक्‍तों की लंबी कतारें लग गईं। कोविड के कम होते मामलों के बावजूद मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के अंदर कोविड नियमों (Covid Protocol) का पालन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों ने बेलपत्र (Belpatra), फल (Fruit) और दुग्‍ध (Milk) और गंगाजल (Gangajal) से जलाभिषेक कर भोले को मनाया।

Lord Shiva
Lord Shiva and Devi

Mahashivratri: दिल्‍ली के मंदिरों में भक्‍तों की भीड़

दिल्‍ली के बिड़ला मंदिर, रोहिणी स्थित सनातन धर्म मंदिर, चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर, कनॉट प्‍लेस स्थित हनुमान मंदिर, केशवपुरम स्थित पारद शिवलिंग, निर्माण विहार स्थित श्री वैष्‍णो देवी मंदिर, श्री कालका जी मंदिर, झंडेवालान मंदिर, गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर समेत विभिन्‍न मंदिरों के शिवालयों में भक्‍तों ने महादेव जी का जलाभिषेक किया। वहीं छत्‍तरपुर, महिपालपुर, पूसा, गोल मार्केट, मिंटो रोड, करोल बाग, शास्‍त्री नगर, गुलाबी बाग, अशोक विहार, शालीमार बाग, आजादपुर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन, तिमारपुर, नेहरू विहार, बुराड़ी, संत नगर, दिल्‍ली कैंप, लारेंस रोड, पंजाबी बाग, मायापुरी, कीर्ति नगर, रमेश नगर, उत्‍तम नगर, द्वारका, नजफगढ़, दिल्‍ली कैंट, नारायणा, सरोजनी नगर, साउथ एक्‍स, लाजपत नगर, जंगपुरा, शिव विहार, सराय काले खां स्थित मंदिरों में भक्‍तों की भारी भीड़ लगी रही।

shiv g collage
Mahashivratri

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि की धूम
देवभूमि उत्‍तराखंड में महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की। वहीं दूसरी तरफ टपकेश्‍वर महादेव मंदिर, 12 ज्‍योर्तिलिंग में मशहूर श्री जागेश्‍वर धाम और नैनीताल स्थित श्री नीब करौरी महाराज आश्रम, कांकड़ीघाट स्थित शिवालय और बागेश्‍वर में रौनक लगी रही। यहां के प्राचीनतम मंदिरों में पहुंचे लोगों ने अपने पारंपरिक परिधानों में महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया।

संबंधित खबरें

https://youtu.be/LteWNOQ8HIg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here