Laddu Gopal Niyam: अगर घर लाना चाह रहे हैं लड्डू गोपाल तो इन 7 बातों का रखें खास ध्यान

0
429
Laddu Gopal Niyam: अगर घर लाना चाह रहे हैं लड्डू गोपाल तो इन 7 बातों का रखें खास ध्यान
Laddu Gopal Niyam: अगर घर लाना चाह रहे हैं लड्डू गोपाल तो इन 7 बातों का रखें खास ध्यान

Laddu Gopal Niyam: भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप सभी को आकर्षित करता है। कई लोग तो उन्हें अपने घर का सदस्य मानने लगते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत से नि:संतान दंपत्ति बच्चे का सुख पाने के लिए भी घर में लड्डू गोपाल लेकर आते हैं। अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ नियम कायदों के बारे में पता होना जरूरी है।

72586560 1164313510425082 2145840213123923968 n.jpg? nc cat=103&ccb=1 7& nc sid=8bfeb9& nc ohc=kLHWyMzhI5gAX8R52pV& nc ht=scontent del1 2
Laddu Gopal Niyam

Laddu Gopal Niyam: इन बातों का रखें खास ध्यान

  • रोज स्नान कराएं – जैसे घर के सभी सदस्य रोजाना नहाते हैं वैसे ही लड्डू गोपाल को भी रोजाना स्नान कराएं। इनको नहलाते समय शंख का इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसमें लक्ष्मी का वास होता है। स्नान करवाने के बाद उस पानी को तुलसी के पौधे या किसी साफ-सुथरी जगह विसर्जित कर दें।
  • पहनाएं साफ कपड़े– स्नान करवाने के बाद लड्डू गोपाल का साफ कपड़े पहनाएं। कोशिश करनी चाहिए कि इन्हें एक बार पहनाए हुए वस्त्र दोबारा न पहनाया जाए लेकिन अगर आप पुराने कपड़े पहना भी रहे हैं तो वो धोकर ही इस्तेमाल करें।
Laddu Gopal Niyam
  • रोज श्रृंगार करें– लड्डू गोपाल को स्नान और साफ कपड़े पहनाने के बाद उनका श्रृंगार करें। उनको चंदन का टीका लगाएं या आप जैसे अपनी मर्जी से उन्हें सजाना चाहते हैं वैसे सजाए और इसके बाद उनकी नजर उतारें।
  • चार बार भोग लगाएं- लड्डू गोपाल को रोजाना दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए। आप उन्हें माखन-मिश्री, लड्डू, खीर, हलवे आदि का प्रसाद चढ़ा सकते हैं। कोशिश करनी चाहिए कि घर में जो भी शाकाहारी चीजें सभी सदस्यों के खाने के लिए बनाई जा रही हैं वो पहले लड्डू गोपाल को जरूर खिलाएं।
  • आरती का नियम– जब भी आप लड्डू गोपाल को भोग लगाएं तब-तब उनकी आरती करें। दिन में 4 बार श्रीकृष्ण की आरती करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल के साथ श्री राधा रानी की प्रतिमा भी जरूर रखी हो।
28277369 146742316018149 5683270306223992345 n.jpg? nc cat=108&ccb=1 7& nc sid=174925& nc ohc=VSXkv2ybvpIAX MAVxK&tn=hkBURI6kBZXYZOES& nc ht=scontent del1 2
Laddu Gopal Niyam
  • घर में अकेला न छोड़े– लड्डू गोपाल को घर लाने के बाद उन्हें कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। आप जहां भी जाएं उन्हें अपने साथ लेकर जाएं। यदि लड्डू गोपाल के लिए घर पर हमेशा कोई न कोई रहता भी हो तो भी कई बार लड्डू गोपाल को बाहर घुमाने अवश्य ले जाना चाहिए।
  • इन चीजों का सेवन से बचें– अगर आप घर में लड्डू गोपाल को ला रहे हैं तो आपको प्‍याज, लहसुन और मांस खाना और पकाना नहीं चाहिए। अगर आप इन चीजों का सेवन करना नहीं छोड़ सकते तो श्रीकृष्ण का प्रसाद बनाते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।

संबंधित खबरें:

पुण्‍य प्राप्ति और श्री हरि की कृपा चाहते हैं तो करें Kamika Ekadashi 2022 का व्रत और पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here