आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन अरविंद केजरीवाल रोड शो में सारा समय बीत जाने की वजह से सोमवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन नहीं कर पाए। कनॉट प्लेस में रोड शो खत्म करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय था। अब वह मंगलवार को यानी 21 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि केजरीवाल नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। इसके बाद उनका रोड शो किया।

-रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं।

-केजरीवाल के रथ पर पत्नी, बेटी, बेटा, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मौजूद हैं।

-आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं।

-अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे।

रोड शो के लिए निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा भी की।

अरविंद करेजरीवाल नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने उनका मुंह मीठा कराया।

बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आप पार्टी का 10 गारंटी कार्ड लॉन्च किया है। केजरीवाल की दस गारंटी’ नाम के इस कार्यक्रम में जगमगाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान का वादा भी शामिल है। इसके अलावा स्वच्छ पानी, स्वच्छता, बेहतर शिक्षा, अच्छा इलाज, प्रदूषण से निजात और ट्रैफिक सिस्टम में सुधार की बातें कहीं गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here