Starbucks के Co-Founder ने बैंगलोर में खाया मसाला डोसा, फिर हुआ कुछ ऐसा…

0
197
Starbucks के Co-Founder ने बैंगलोर में खाया मसाला डोसा, फिर हुआ कुछ ऐसा...
Starbucks के Co-Founder ने बैंगलोर में खाया मसाला डोसा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे Starbucks का नाम न पता हो। Starbucks के को-फाउंडर Zev Siegl ने बैंगलोर के विद्यार्थी भवन में मौजूद कुछ लोगों को एक बहुत ही यादगार लम्हा दिया है। दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े कॉफी चेन यानि स्टारबक्स के को-फाउंडर जेव सीगल इस रेस्तरां में मसाला डोसा और फिल्टर कॉफी के स्वाद लेने के लिए गए। इस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

314396577 163950546278518 3125337409299233559 n
Starbucks Co Founder

Starbucks के सह-संस्थापक उठाया लोकल फूड का लुत्फ

दरअसल, स्टारबक्स के को-फाउंडर बैंगलोर में आयोजित निवेशकों के एक समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। इसी दौरान वो पास के एक रेस्तरां में लोकल फूड का लुत्फ उठाने पहुंचे। यह विद्यार्थी भवन बैंगलोर के कुछ छात्रों द्वारा साल 1943 में शुरू किया गया एक रेस्तरां है। अब यह बैंगलोर में काफी पॉपुलर हो चुका है। विद्यार्थी भवन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें जेव सीगल को धन्यवाद करते हुए कैप्शन लिखा है, “आज शाम विद्यार्थी भवन में स्टारबक्स के सह-संस्थापक मिस्टर जेव सीगल को अपने रेस्तरां में जेखकर हमें काफी खुश और गौरव महसूस हुआ।”

कैप्शन में आगे लिखा है, “उन्होंने हमारा स्पेशल मसाला डोसा और कॉफी का आनंद लिया और इसे हमारी गेस्ट बुक में अपना रिव्यू भी दिया। मिस्टर जेव सीगल एक अमेरिकी व्यवसायी हैं, जिन्होंने 1971 में स्टारबक्स की सह-स्थापना की थी। बाद में उन्होंने स्टारबक्स के उपाध्यक्ष और निदेशक के रूप में कार्य किया। अब वह अपने अनुभव के आधार पर अपनी उद्यमिता को बारे में साझा करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 में एक प्रतिभागी के रूप में बेंगलुरु आए हैं।”

313804974 367656585534127 959739870765670177 n
Starbucks Co Founder Review

इस पोस्ट में जेव सीगल का रिव्यू पेज भी शेयर किया है। इसमें जेव सीगल ने लिखा है, “मेरे दोस्त, आपके प्रसिद्ध भोजन, कॉफी और स्वागत का आनंद लेना सम्मान की बात है। मैं इस अद्भुत अनुभव को अपने साथ वापस ले जाऊंगा। आप सभी का धन्यवाद।” इसी के साथ जेव सीगल ने रेस्तरां को थ्री स्टार भी दिया है।

संबंधित खबरें:

Elon Musk ने खड़ी की सबकी खटिया, ऑफिस में ही बिस्तर लगाकर सोने को मजबूर हुए Twitter एंप्लॉय

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन! डिब्बों की संख्या जानकर दंग रह जाएंगे आप, जानिए कहां चलती है यह पैसेंजर ट्रेन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here