Octa Core Processor, शार्प बैटरी के साथ खास फीचर्स वाला होगा Samsung Galaxy S22 Ultra

0
360
samsung galaxy S22 Ultra

Samsung : लंबे दिनों का इंतजार पूरा होने वाला है। (Samsung Galaxy S22 )सीरीज का लॉन्च इवेंट आज होगा। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मेगा इवेंट में सैमसंग अपने तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। इसमें सबसे खास है सैमसंग गैलेक्सी एस22, एस22 प्लस और टॉप-एंड सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा। हालांकि इसके लॉन्च होने से पूर्व ही सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के स्पेशिफिकेशन और शानदार फीचर्स की जानकारी लोगों की उत्‍सुकता और भी बढ़ा रही है।

S 22 k

Samsung : ऑनलाइन लीक हो गई थीं कीमतें

सैमसंग गैलेक्सी S22 (Mobile) के तीन मॉडलों की कीमत की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई थीं। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, वैनिला सैमसंग गैलेक्सी S22 बेस मॉडल के लिए 799 डॉलर (लगभग 59,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी एस22 प्लस की कीमत 999 डॉलर यानी (करीब 74,600 रुपये) हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 89,500 रुपये) से शुरू हो सकती है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर तेजी से करेगा काम

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 22 के इस मॉडल में (2×2.73 GHz Mongoose M5 & 2×2.60 GHz कॉर्टेक्‍ट-A76) का इनबिल्‍ट प्रोसेसर है। ( 4×2.0 GHz कॉर्टेक्‍ट-A55 के साथ Mali-G77 MP11 GPU, 12 GB) रैम दिया गया है। डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्‍टोरेज (UFS 3.0) दिया गया है जिसे 1 TB तक बढाया जा सकता है।
ये यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को चलाने का काम करता है ताकि सही आउटपुट मिल सके।

प्रोसेसर (CPU) का यह चिप बहुत सारे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है। ऐसे में ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर एक SoC (System on a chip) पर आधारित है। यानि मोबाइल प्रोसेसर में 8 प्रोसेसर एक साथ काम कर तेजी के साथ परिणाम देंगे। ओक्टा कोर का मतलब सामान फ्रीक्वेंसी के 8 कोर से है। प्रत्येक कोर एक प्रोसेसर का काम करता है।

मजबूत होगी बैटरी बैकअप

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी की सुविधा है। इसकी बैटरी बैटरी लिथियम आयान या लिथियम पॉलिमर बेस्‍ड होगी। एमएएच इसके ताकत मापने का पैमाना है। बैटरी चार्ज को एंपियर आवर के माध्यम से मापा जाता है। छोटे डिवायस में चार्ज के लिए मिलि एंपियर आवर को पैमाना बनाया जाता है। इस तरह एक बैटरी जितना ज्यादा एमएएच की होगी, वह उतनी ही ज्यादा बैटरी बैकअप देने सक्षम होगी।

शार्प और फुल एचडी फोटो के लिए Inbulit 108 MP कैमरा

स्‍मार्ट फोन की बात बिना कैमरा क्‍वालिटी के बिना अधूरी है। सैमसंग गैलेक्‍सी S22 Ultra में आपको शार्प और फुल एचडी फोटो मिलेगी। कैमरा क्‍वालिटी में 108 MP + 10 MP + 10 MP + 10 MP + 12 MP सेल्‍फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमरा भी दिया गया है। कुल पांच कैमरे मिलेंगे। रियर और नियर व्‍यू क्‍वालिटी शानदार मिलेगी।

संबंधित खबरें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here