सर्दियां शुरू होगई हैं। इस समय त्वचा बेजान और रूखी होजाती है। रूखी त्वचा को कोमल करने के लिए हम बहुत सारी क्रीम का प्रयोग करते हैं जिसमें हाई कैमिकल होता है। क्रीम के कारण स्किन का नेचुरल ग्लो चला जाता है।

पर स्किन को फूलों जैसी कोमल और खूबसूरत रखना है तो घी इसका सबसे बेहतर इलाज है। घी से नेचुरल ग्लो मेंटेन रहता है साथी ही त्वचा को जवा दिखने में मदद करता है।

घी लगभग सभी जगह और हर घर में पाया जाता है। इसका उपयोग आप मॉइस्चराइजिंग क्रीम की तरह कर सकती हैं। और इसका मॉइस्चराइजिंग क्रीम बना भी सकती हैं तो आईए जानते हैं घी से कैसे त्वचा को बनाए मुलायम और सुंदर

चेहरे पर ऐसे करे इस्तेमाल

ghee 1
  • त्वचा को कोमल बनाने के लिए कच्चे दूध और बेसन के पेस्ट में घी मिलाएं।
  • इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और धीरे- धीरे मालिश करें।
  • 1 मीनट तक लगातार हल्के हाथों से मालिश करना है।
  • 15 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रहने दे।
  • सादे पानी से इसे धो लें और तौलिया के मदद से धीरे-धीरे पानी को सुखा लें।
  • जवा दिखने के लिए घी की एक-दो बूंद अपने चेहरे पर रोजाना मालिश करे इससे एंटी एजिंग की समस्या हल होगी।

फटे होठों से छुटकारा

0pink lips ll
  • सोने से पहले घी को अपने होटों पर लगाएं।
  • करीब 2 मीनट तक होट को मालिश करें।
  • रातभर के लिए इसे अपने होटों पर रहने दें।
  • सुबह उठकर नार्मल पानी से धो ले।

घी है बालों का कंडीशनर

ghee
  • उलझे और रूखे बालों में घी की कुछ बूदें हाथ में लेकर लगाए इससे आप के बाल मुलायम हो जाएंगे।
  • घी में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों में नमी बनाए रखता है।
  • एक चम्मच घी गर्म कर इससे बालों में मसाज करें और 2 घंटे के बाद शैंपू से धो लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here