सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी

हर स्किन टाइप के लोग बादाम का तेल लगा सकते हैं। मीठा बादाम का तेल खुशबुदार भी होता है और हल्का भी। इसे नहाने के बाद शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन और सूखापन दूर होता है।

0
248
Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी

Body Oils: सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही वातावरण में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। इन बदलावों का असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है। जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आता जा रहा है वैसे-वैसे त्वचा ड्राई होना भी शरू होने लगी है। रूखी त्वचा पर आप उंगली से लकीर बनाएंगे तो वह आपको सफेद चॉक सी दिखने लगेगी। ऐसे में स्किन की सही देखभाल बेहद जरूरी है।

Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils:

नहाने के बाद कई बार मॉइश्चराइजर भी स्किन को वो पर्याप्त नमी नहीं दे पाते जो उसे बॉडी ऑयल्स से मिलती है। ऐसे में हम बार-बार मॉइश्चराइजर लगाते रहते हैं, जो हमें करना बहुत खराब लगता है। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे बॉडी ऑयल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो सर्दियों में काफी असरदार साबित होगा। ये त्वचा का ख्याल रखने के साथ ही उसे मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं। यहां जानिए नहाने के बाद ये कौनसे तेल हैं जिन्हें लगाना स्किन के लिए अच्छा होता है…

Body Oils: रूखी त्वचा से छुटकारा पाने में असरदार ये ऑयल

नारियल का तेल

Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils:

हमारी त्वचा नारियल के तेल को आसानी से सोख लेती है जिस वजह से ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए यह बेहतरीन तेलों में से एक है। इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर होने वाली दिक्कतों को भी दूर रखते हैं। ऐसे में इस तेल को नहाने के बाद शरीर पर लगाया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर इसे लगाया जाना जरूरी नहीं है आप हाथ-पैरों और शरीर के बाकी हिस्सों पर इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, एक्ने और बहुत ज्यादा ऑयली स्किन हो तो इस तेल से परहेज करें।

बादाम का तेल

Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils:

हर स्किन टाइप के लोग बादाम का तेल लगा सकते हैं। मीठा बादाम का तेल खुशबुदार भी होता है और हल्का भी। इसे नहाने के बाद शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन और सूखापन दूर होता है। आप चाहें तो नहाने के दौरान स्किन को साफ करने के लिए बादाम के तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर बॉडी स्क्रब भी बना सकते हैं। इसके अलावा इस तेल को आप ऐसे भी लगा सकते हैं।

ऑलिव ऑयल

Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils:

वैसे तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल हम खाना बनाने में भी करतै हैं। मगर स्किन को नमी देने के लिए ऑलिव ऑयल को खासतौर से लगाया जा सकता है। इस तेल से कटी-फटी त्वचा ठीक होती है, त्वचा मॉइश्चराइज होती है और कपड़ों से लगकर स्किन पर जो खुजली महसूस होती है वह भी दूर हो जाती है। इस तेल को आप मेकअप छुड़ाने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सूजरमुखी के बीजों का तेल

Body Oils: सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? नहाने के बाद इन तेलों का करें इस्तेमाल, सॉफ्ट-शाइनी हो जाएंगी बॉडी
Body Oils:

सूरजमुखी का फूल वैसे तो बहुत खूबसूरत होता है। मगर इसके बहुत से फायदे भी है। सूरजमुखी के बीजों के तेल को शरीर पर लगाना फायदेमंद साबित होता है। इस तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो त्वचा के लिए बेहद अच्छा है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में खूब इस्तेमाल होता है। इसके अलावा स्किन को नमी देने के लिए भी सूरजमुखी के बीजों के अच्छा है।

(नोट- ये अर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है, कृपया किसी भी उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें।)

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here