बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने आ रहा है ‘Baaz’, 1 लाख से भी कम कीमत पर मिल रहा ये शानदार मॉडल

बाज ई-स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसकी लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है।

0
186
Baaz Bikes: बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने आ रहा है 'Baaz', 1 लाख से भी कम कीमत पर मिल रहा ये शानदार मॉडल
Baaz Bikes: बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने आ रहा है 'Baaz', 1 लाख से भी कम कीमत पर मिल रहा ये शानदार मॉडल

Baaz Bikes: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। चाहे वो इलेक्ट्रिक कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर हो। बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई नामी कंपनियों ने अपने शानदार मॉडल पेश किए हैं। Ola और Bajaj जैसी बड़ी कंपनियों ने मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को उतार दिया है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए मार्केट में आ गई है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। दरअसल, Baaz ने अपना नया स्कूटर निकाला है। ये फीचर्स के मामले में काफी शानदार है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी ग्राहकों को लुभाने वाली है। तो आइए बताते हैं आपको इसके बारे में सबकुछ….

Baaz Bikes: बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने आ रहा है 'Baaz', 1 लाख से भी कम कीमत पर मिल रहा ये शानदार मॉडल
Baaz Bikes:

Bazz Bikes की जबरदस्त एंट्री

IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स ने ईवी मार्केट में शानदार एंट्री की है। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bazz लॉन्च किया है। इस ई-स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है। इसके स्वैपिंग प्लेटफॉ्रम में 9 बैटरी फिक्स की जा सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है।

कंपनी का कहना है कि बेटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी को बदलकर नॉन-स्टॉप सफर का मजा ले सकेंगे। ये स्वैपिंग स्टेशन अलग-अलग मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे बारिश के समय और धूल के लिए ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है, लेकिन फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है।

Baaz Bikes: बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने आ रहा है 'Baaz', 1 लाख से भी कम कीमत पर मिल रहा ये शानदार मॉडल
Baaz Bikes:

Baaz Bikes: शानदार फीचर्स से लैस

बाज ई-स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसकी लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है। इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। इसकी बैटरी में एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-ऑयन सेल से लैस पॉड्स हैं। इसके अलावा इसकी एनर्जी डेंसिटी 1028wh है और यह वाटरप्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है। बाज बाइक्स का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से की-लैस है ऐर इसके लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।

बाज ई-स्कूटर के सेफ्टी फीचर की बात करें तो आग लगने, पानी भरने या किसी आपात स्थिति के दौरान राइजर को अलर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें फाइंड माय स्कूटर ऑप्शन मौजूद है। इविल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्जॉर्बर से लैस इस स्कूटर का डिजाइन भी काफी आकर्षक है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here